Monday, February 10, 2025
Monday, February 10, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिमिर्ज़ापुर बैंक लूट की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के पंगु होने...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मिर्ज़ापुर बैंक लूट की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के पंगु होने का परिणाम है

देखा जाय तो पूर्वाञ्चल में बैंक लूटपाट की घटनाओं में मिर्ज़ापुर की यह घटना अब तक की सबसे बड़ी लूटपाट के रूप में याद की जायेगी। इससे पूर्व 9 अगस्त 2021 को जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ में एटीएम में पैसा डालते समय बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड राम अवध चतुर्वेदी को गोली मारकर हत्या कर दी।

मिर्ज़ापुर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश में रामराज्य की घोषणा कर खुद से अपनी पीठ थपथपा ले रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार एक के बाद एक लूटपाट, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं और पुलिस उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रही है।

ताजा मामला मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के पास मंगलवार की है, जिसमें बदमाशों ने एलआईसी की तरफ से एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए लाए गए 39 लाख 40 हजार  रुपए को छीन लिया और गार्ड जय सिंह को गोली मर दी। इसके बाद बदमाशों ने वैन में जय सिंह के साथ आए कैशियर रजनीश मौर्य और फिर अखिलेश कुमार को अपनी गोली का शिकार बनाया। पूरी वारदात के दौरान बदमाशों ने 9 राउंड की फायरिंग की, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने-अपने घरों में जा दुबके। इस दौरान कोई इतना साहस नहीं जुटा पाया कि जय सिंह की किसी प्रकार से मदद करे, सिवाय देव पांडे नामक 11वीं के एक छात्र के। देव ने घायल जय सिंह को सहारा देते हुई आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई । देव की मदद की आवाज सुनकर थोड़ी देर बाद लोग आने लगे और उन सभी की मदद से तीनों घायलों को मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पर थोड़ी देर बाद जय सिंह की मौत हो गयी जबकि कैशियर रजनीश मौर्य और अखिलेश का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

घटना की बावत रजनीश का कहना था- ‘वे चार थे, और इस प्रकार से बेखौफ ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे जैसे उन्हें किसी का भय न हो।’ वहीं दूसरी तरफ अखिलेश का कहना था कि- ‘कैश रजनीश के पास सुरक्षित देखकर मैं बैंक की तरफ भागा। मुझे होश आया तो मैंने अपने आपको अस्पताल में पाया।’ घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर मोटर साइकिल बनाने वाले मुन्ना मिस्त्री ने बताया कि ‘पौने एक बजे के लगभग ऐसा लगा जैसे किसी मोटर साइकिल का साइलेंसर फट गया हो। फिर दुबारा आवाज आयी और मैं बाहर निकलकर देखा तो काली और लाल बाइक पर सवार दो-दो की संख्या में चार बदमाश भागे। मेरी तो जैसे सांस ही रुक गयी थी।’

देखा जाय तो पूर्वाञ्चल में बैंक लूटपाट की घटनाओं में मिर्ज़ापुर की यह घटना अब तक की सबसे बड़ी लूटपाट के रूप में याद की जायेगी। इससे पूर्व 9 अगस्त 2021 को जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ में एटीएम में पैसा डालते समय बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड राम अवध चतुर्वेदी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसी तरह 5 अगस्त 2019 को भदोही शहर के हिम्मतपुर बकुचियाँ (गंगापुर नगर) के पास बदमाशों ने कैस वैन से 20 लाख रुपये लूट लिए थे। बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड के पैर में गोली मार दी थी। घटना के बाद चालक समेत तीन लोग फरार हो गए थे। बाद में सभी लोगों गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

इसके पूर्व 10 अप्रैल 2018 की शाम लंका स्थित यूनियन बैंक आफ़ इंडिया के एटीएम के सामने कैश वैन से दो बदमाशों ने 26.5 लाख रुपये से भरा बाक्स लूट ले गए मुंबई की कंपनी सिक्योर वैल्यू से एटीएम में कैश ले जाया  जाता था। कैश वैन लेकर कंपनी के कर्मचारी और गार्ड पहुंचे। गार्ड और बाकी कर्मचारी कैश लेकर एटीएम गए। तभी दो युवक आए, इनमें से एक चालक से बात करने लगा और दूसरा कैश वैन से रुपये निकाल लिया और दोनों भाग लिए।

एक ऐसा ही मामला 9 जून 2014 को आजमगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा का है जहां पर बदमाशों ने 24 लाख रुपया लूट लिया और सब के सब देखते रह गए। कुछ ऐसा ही मामला था बलिया जिले के भिंडी के पास स्थित स्टेट बैंक का। भिंडी स्टेट बैंक की शाखा से कैश लेकर एसबीआई रामगढ़ शाखा के लिए जा रहे कर्मचारियों से बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग पर दुबहड़ के धरनीपुर गाँव के बदमाशों ने बक्से में रखे 9 लाख रुपये लूट लिए। घटना में हल्दी थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी गजाधर पांडे नामक कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गयी। इसके पूर्व फेकना व कपूरी गाँव के बीच पैसा ले कर जा रही वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और लाखों रुपये लूट लिए गए।

कैश वैन से इतनी बड़ी लूट की वारदात की खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारों में पहुंची तो उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा– ‘प्रदेश में आज माफियाओं का राज है। आज घर, दुकान, जमीन, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। यह सरकार सिर्फ अमीर लोगों की आवभगत में लगी हुई है। इसे गरीबों की चिन्ता  नहीं है। मैं मिर्जापुर की घटना से बहुत आहत हूँ और सरकार से यह मांग करता हूँ कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय।’

वही दूसरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मिर्जापुर कि घटना कि बाबत कहा- ‘आज पूरे प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है। अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यूपी में  अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। पिछली कुछ घटनाओं पर नजर दौड़ाइये तो आप भी समझ जाएंगे।’

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के हीरालाल यादव कहते हैं- ‘प्रदेश में चारों तरफ अशांति का माहौल व्याप्त है। ना ही इस सरकार के शासन में किसान खुश है, ना ही मजदूर और ना ही छात्र। नौजवानों को जब नौकरी-चाकरी नहीं मिलेगी तो उसका परिणाम इसी रूप में न सामने आयेगा।’

मिर्ज़ापुर में हुई वैन कैश लूट का पर्दाफाश अभी तक नहीं हो पाया है। इस बारे में मिर्ज़ापुर के डीआईजी आर.पी सिंह का कहना है- कैश वैन लूटकांड कि जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा होगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है। जल्दी ही घटना का पर्दाफाश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here