लाहौर(भाषा)। पाकिस्तान के स्व-निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पंजाब प्रांत की राजधानी में अपनी सभा के दौरान नकदी संकट से जूझ रहे देश के सामने आर्थिक संकट से बाहर निकलने का खाका प्रस्तुत करेंगे। सोमवार को एक खबर के माध्यम से यह जानकारी दी गयी।
‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार लाहौर जिला प्रशासन ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी को मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सभा करने की अनुमति दे दी।
मुस्तफाबाद में पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष हमजा शहबाज ने कहा कि इस सप्ताह के आखिर में उनके शीर्ष नेता की वापसी के बाद पाकिस्तान प्रगति और समृद्धि की ओर अपनी यात्रा फिर शुरू करेगा।.
नवाज शरीफ के भतीजे हमजा शहबाज ने कहा, ‘मीनार-ए-पाकिस्तान में अपने भाषण में नवाज शरीफ देश को आर्थिक संकट से बाहर निकलने का रोडमैप देंगे।’
उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन और उसके सहयोगियों ने अपनी राजनीतिक पूंजी को जोखिम में डालकर देश को बचाया था।अगर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ कोई समझौता नहीं होता, तो पाकिस्तान दिवालिया हो गया होता।
पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा ने कहा कि पीएमएल-एन की राजनीति विकास के इर्द-गिर्द घूमती है जबकि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने नफरत की राजनीति की है।