केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉण्ड को ‘दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला’ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्वाचन आयोग में अपने लोगों को बैठा रखा है।
उच्चतम न्यायालय ने कुछ दिन पहले फरवरी में चुनावी बॉण्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था।
हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने प्रवर्तन निदेशालय (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) को ‘एक्सटोर्शन डायरेक्टरेट’ (वसूली निदेशालय) करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘जिसे पहले एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) कहा जाता था, वह आज एक्सटोर्शन डायरेक्टरेट बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी वाशिंग मशीन चला रही है। देश के सबसे भ्रष्ट मंत्री और सबसे भ्रष्ट नेता, नरेन्द्र मोदी जी के साथ हैं। निर्वाचन आयोग में भी नरेन्द्र मोदी के लोग हैं।’’
आगे कहते हैं, ‘चुनावी बॉण्ड योजना की सूची दिखाती है कि सीबीआई ने एक कंपनी को धमकी दी और फिर कंपनी ने करोड़ों रुपये भाजपा को दिए। इसके बाद उस कंपनी को करोड़ों रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मिलीं।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है लेकिन कांग्रेस भाजपा से डरती नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा की ‘बी टीम’ (बीआरएस) को पराजित किया है और अब वह आगामी चुनाव में दिल्ली में ‘ए टीम’ (भाजपा) को पराजित करने जा रही है।
नरेंद्र मोदी के साथ अरबपतियों की ताकत है,
हमारे साथ किसान-मज़दूर का विश्वास।उनके पास झूठ और फर्जी प्रचार है,
हमारे पास 5 न्याय का संकल्प।उनके पास इलेक्टोरल बॉण्ड की ताकत है,
हमारे पास देशवासियों से मिला योगदान।उनके पास ED है, CBI है, IT है,
हमारे पास सच और जनता का प्यार।… pic.twitter.com/ITe7UTXL3y— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2024
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है और कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।
तेलंगाना में फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी और भाजपा वही कर रहे हैं जो तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राव ने पुलिस और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में हर दिन करीब 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है जबकि किसानों के कर्ज का एक रुपया तक माफ नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में करोड़ों लोग गरीब हो गये हैं।
कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र में शामिल पांच न्याय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे केंद्र में सत्ता में आते हैं तो ‘किसान न्याय’ के जरिए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाएगी।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में लोगों को दी गई अपनी चुनावी गारंटी पूरी कर रही है। सरकार ने 30,000 सरकारी पदों पर भर्तियां की हैं और जल्द ही 50,000 और नौकरियां निकाली जाएंगी।
इस अवसर पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून में तेलंगाना से किए वादों को लागू नहीं किया। भाजपा को उसी तरह हराना चाहिए जैसे कि राज्य में बीआरएस को हराया था