Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिराहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, 'अविश्वास प्रस्ताव' पर कल बोलने को...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर कल बोलने को हैं तैयार

राहुल गांधी आज सोमवार को संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे। राहुल की संसद सदस्यता की बहाली को लेकर आज सुबह से सस्पेंस बना हुआ था। सुबह तक कांग्रेस को यकीन नहीं था कि राहुल की सांसदी आज बहाल हो जाएगी। एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया […]

राहुल गांधी आज सोमवार को संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे। राहुल की संसद सदस्यता की बहाली को लेकर आज सुबह से सस्पेंस बना हुआ था। सुबह तक कांग्रेस को यकीन नहीं था कि राहुल की सांसदी आज बहाल हो जाएगी। एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि, अगर आज (7 अगस्त) राहुल की सदस्यता बहाल नहीं की जाती, तो कांग्रेस नेता मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जाते।

राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेना था। उन्होंने इस पर देरी न की। आज सुबह 11 बजे लोकसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी की गई। जिसमें लिखा था, सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को दिए फैसले में राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में उनकी सांसद सदस्यता बहाल की जाती है।

उधर, राहुल के संसद पहुंचते ही लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज वेबसाइट का मुद्दा उठाया। दुबे ने सदन में कहा, देश में पड़ोसी देश के पैसे से PM मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। न्यूज वेबसाइट में पड़ोसी देश से पैसा आया। यह देश विरोधी है।

उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाए कि, ‘कांग्रेस, चीन और विवादित न्यूज वेबसाइट एक ही गर्भनाल से जुड़े हैं। राहुल गांधी की ‘नकली मोहब्बत की दुकान…’ में पड़ोसी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के प्रति उनका प्रेम नजर आ रहा है। वे भारत विरोधी अभियान चला रहे।’

यह भी पढ़ें…

अंदरूनी मामले कितने अंदरूनी, बाहरी आलोचनाएं कितनी बाहरी

दोपहर बाद कार्यवाही शुरू होने पर डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2023 पास हो गया। इसके कानून बनने से डेटा इकट्ठा करने वाली कंपनियों को यह बताना होगा कि वे कौन-सा डेटा ले रही हैं और उसका क्या इस्तेमाल किया जाना है। कंपनियों को कॉन्टैक्ट डीटेल्स भी यूजर्स को मुहैया कराने होंगे। यूजर्स अपने पर्सनल डेटा को बदलने या उन्हें डिलीट भी करा सकेंगे। फार्मेसी (संशोधन) विधेयक भी लोकसभा में पारित हो चुका है। फिलहाल मीडिएशन बिल पर चर्चा चल रही है।

राहुल की सांसदी बहाली की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाई। वहीं, कांग्रेस समर्थकों ने 10 जनपथ के बाहर ढोल बजाए और डांस किया। राहुल गांधी दोपहर 12 बजे के करीब गाड़ी से संसद भवन पहुंचे। इस दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सासंद गेट पर राहुल का स्वागत करने के लिए खड़े थे। सांसदों ने राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं…, के नारे भी लगाए। राहुल ने फिर सभी को नमस्कार किया।

मीडिया रिपोर्ट के मानें तो राहुल गांधी मंगलवार (8 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस की ओर से बोलने के लिए तैयार हैं। गांधी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली, जब उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here