मुंबई (भाषा)। बम्बई उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग को, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को मूल्यांकन वर्ष 2016-2017 के लिए दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा करों के रूप में भुगतान किये गये 1,128 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश दिया है। अदालत ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि इस साल अगस्त में विभाग द्वारा पारित मूल्यांकन आदेश ‘समयबाधित था और इसलिए इसे बरकरार नहीं रखा जा सकता है।’ न्यायमूर्ति के आर श्रीराम और न्यायमूर्ति नीला गोखले की खंडपीठ ने निर्धारित 30 दिन के समय के भीतर अंतिम आदेश पारित नहीं करने में ‘ढिलाई और सुस्ती’ दिखाने और इस तरह सरकारी खजाने तथा जनता को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए मूल्यांकन अधिकारी के खिलाफ अप्रसन्नता जाहिर की। अदालत ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा दायर एक याचिका पर यह फैसला सुनाया। इस याचिका में दावा किया गया था कि आयकर विभाग मूल्यांकन वर्ष 2016-2017 के लिए उसके द्वारा भुगतान की गई राशि वापस करने में विफल रहा, जो उसकी आय पर देय वैध कर से अधिक थी।
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत
नागपुर (भाषा)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नागपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित बुलढाणा के मेहकर क्षेत्र में सुबह करीब चार बजे तब हुई जब बस चालक ने टायर की जांच के लिए एक लेन में अपने वाहन को रोका। बस मुंबई से नागपुर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे इसके चालक और एक यात्री की मौत हो गई। समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित 10 जिलों से होकर गुजरता है। पिछले साल दिसंबर में परिचालन शुरू होने के बाद से एक्सप्रेसवे पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं।
ठाणे (भाषा)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बृहस्पतिवार को सुबह बिजली के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब खरबे ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुभाष नगर इलाके में स्थित ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह से नष्ट हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
आयकर विभाग वोडाफोन आइडिया को 1128 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड करे: उच्च न्यायालय