Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलभाजपा के सभी नेताओं की भाषा एक जैसी, मुद्दों की बात ही...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

भाजपा के सभी नेताओं की भाषा एक जैसी, मुद्दों की बात ही नहीं करते: गहलोत

जयपुर, (भाषा)।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं की भाषा एक जैसी है और वे मुद्दे की बात ही नहीं करते। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल के दाम कम करना चाहती है […]

जयपुर, (भाषा)।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं की भाषा एक जैसी है और वे मुद्दे की बात ही नहीं करते। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल के दाम कम करना चाहती है तो उसे उत्पाद शुल्क घटाना चाहिए।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा के जितने भी नेता आ रहे हैं.. चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या कोई केंद्रीय मंत्री या अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री हों, …. सबके भाषण एक जैसे ही हैं। पांच साल में हमने दलितों, पिछड़ों, युवाओं और किसानों के लिए जो काम किया, उस पर कोई बहस नहीं हो रही।’

गहलोत ने कहा, ‘उस पर वह नहीं बोलेंगे। वे खाली गैर मुद्दों’ को ‘मुद्दा’ बना रहे हैं… वे एक ही भाषा बोल रहे हैं। भड़काने वाली भाषा, जो लोकतंत्र के हित में नहीं है।’ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित रोड शो के बारे में गहलोत ने कहा कि यह सब दिखावा है उनका। कई राज्यों में रोड शो कर चुके हैं… हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में मार खा गए। बजरंग बली, बजरंग बली बोले थे …बजरंगबली ने ही उन्हें अस्वीकार कर दिया कि आप मेरे नाम का दुरुपयोग क्यों कर रहे हो। वहां कामयाब नहीं हो पाए…।

गहलोत ने कहा ‘भगवान भी समझते हैं कि हद हो गई है, मैं सबके लिए हूं, सबके घर घर में हूं और ये लोग, ये पार्टी मेरा ही दुरुपयोग कर रही है। कब तक बर्दाश्त करेंगे वे?’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती गंगानगर जैसे जिलों में पेट्रोल के दाम पड़ोसी पंजाब व हरियाणा से अधिक होने का अहसास राज्य सरकार को है लेकिन बीते 25 साल में राज्य की कोई भी सरकार इसे कम नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल के दाम कम करना चाहती है तो उसे उत्पाद शुल्क घटाना चाहिए।

पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने का आरोपी युवक हिरासत में

जयपुर। (भाषा) जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करधनी के थानाधिकारी उदय सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपी अमित यादव (40) ने शुक्रवार की रात को अपनी पत्नी किरण (33) और बड़ी बेटी प्रिया (11) की सोते समय हत्या कर दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया वारदात के बाद वह अपनी छोटी बेटी रिया (6) के साथ दूसरे कमरे में सो गया, अगले दिन वह रिया को लेकर आसपास के इलाके में घूमता रहा और बाद में उसकी भी रविवार को तड़के हत्या कर फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि रविवार को किराये के मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा तो वहां किरण और प्रिया के शव थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कांवटिया अस्पताल भेजा गया और मह‍िला के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी एक फैक्टरी में काम करता है। उन्होंने बताया कि मह‍िला के परिजन पहुंच गये हैं और मेडिकल बोर्ड द्वारा तीन शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here