Sunday, October 6, 2024
Sunday, October 6, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतितेलंगाना : कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल का नेता चुनने का जिम्मा...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

तेलंगाना : कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल का नेता चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

हैदराबाद (भाषा)। तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सीएलपी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने कांग्रेस विधायक दल […]

हैदराबाद (भाषा)। तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सीएलपी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता को नियुक्त करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।’ चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन से मुलाकात कर अपना दावा पेश  किया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस  प्रमुख के. चंद्र शेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है।

डीके शिवकुमार ने मीडिया के साथ बात करते हुये  बताया कि यह अधिकार पत्र खरगे को भेजा जाएगा और विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने का निर्णय लिया है। शिवकुमार सीएलपी की बैठकों में समन्वय करने के लिए नियुक्त एआईसीसी के पर्यवेक्षकों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया और मल्लू भट्टी विक्रमार्क और डी. श्रीधर बाबू समेत वरिष्ठ विधायकों ने इसका समर्थन किया।

राज्य में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।  तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 64 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। ऐसे में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर लोगों के अंदर हलचल है। मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में  तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी लेकिन मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में रेवंत रेड्डी की लोगों के बीच लोकप्रियता को एग्नोर भी नहीं करेगी। रेवंत रेड्डी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले, जब रेवंत रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, तो उनके समर्थन में ‘सीएम-सीएम’ के नारे लगे। यही नहीं रेवंत रेड्डी राहुल गांधी के करीबी लोगों में से माने जाते है।  रेवंत रेड्डी 17वीं लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here