Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलLok Sabha Election : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने नगीना में चंद्रशेखर आजाद...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Election : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने नगीना में चंद्रशेखर आजाद को दिया समर्थन

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के अनुसार, 'वह न सिर्फ इस देश के गरीब, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं बल्कि भारत के लोकतंत्र व संविधान पर आए संकट के खिलाफ भी मजबूती से लड़ सकते हैं।'

आज सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव, मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सलीम बेग और मोहम्मद हारून आजाद ने धामपुर, नहटौर, नगीना पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद का समर्थन किया।

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) नगीना की जनता से आह्वान किया कि अपने बीच सबसे काबिल और जुझारू प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को संसद पहुंचाकर अपनी आवाज को बुलंद करें।

भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को जारी रहेगा समर्थन

2024 लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने वैसे तो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है किंतु पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के नगीना चुनाव क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का फैसला किया है। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के अनुसार, ‘वह न सिर्फ इस देश के गरीब, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं बल्कि भारत के लोकतंत्र व संविधान पर आए संकट के खिलाफ भी मजबूती से लड़ सकते हैं।’

पार्टी के अनुसार, ‘यह स्पष्ट है कि शेष उम्मीदवारों की तुलना में जनता का उनके प्रति आकर्षण और समर्थन अधिक है। वैसे भी नगीना क्षेत्र की जनता पिछले तीन लोकसभा चुनाव में तीन प्रमुख दलों समाजवादी पार्टी, भाजपा और बसपा को मौका दे चुकी है और उम्मीद है कि इस बार भी बदलाव होगा। बेहतर तो यह होता सामाजिक न्याय के संघर्ष के बड़े उद्देश्य को देखते हुए सपा और बसपा को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देना चाहिए था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा नहीं हुआ।’

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित खबर। 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here