लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेता खुले मंच से जनता का अपमान करते हुए देखे जा रहे हैं और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर से वर्तमान बीजेपी के सांसद महेश शर्मा बुलंदशहर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले ‘जो लोग मोदी-योगी को अपना नहीं समझते हैं, वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते। मोदी-योगी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है।’ सांसद महेश शर्मा ने आगे कहा कि ‘अगर मोदी-योगी से बढ़कर कोई अपना है और आपसे अपनत्व जताता है तो वह इस देश का गद्दार है।’ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा सांसद द्वारा खुले मंच से जनता का इस प्रकार से अपमान किए जाने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से पूछा ‘वक्त आ गया है ये तय करने का कि आप किसके हैं?’ बीजेपी के एमपी महेश शर्मा ने वोटर्स को धमकी देते हुए कहा है कि ‘भारत का हर नागरिक जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझता, यानि वोट नहीं देता, वो अपने बाप को अपना बाप नहीं समझता।’
देश के कई हिस्सों में राजपूतों की BJP से नाराज़गी की बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र जहां से महेश शर्मा प्रत्याशी हैं वहाँ ठाकुरों ने उनके बहिष्कार की बात की।
Dear @ECISVEEP,
वक्त आ गया है ये तय करने का कि आप किसके है?
BJP MP महेश शर्मा ने वोटर्स को धमकी देते हुए कहा है कि भारत का हर एक नागरिक जो "मोदी-योगी को अपना नही समझता (यानि वोट नही देता) वो अपने बाप को भी अपना बाप नही समझता।
अगर निष्पक्ष है तो कार्यवाही कीजिये, नही तो महेश… pic.twitter.com/GkKhL0tAka
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 17, 2024
जिस प्रकार से महेश शर्मा ने आम जनता का अपमान किया और धमकाया इस प्रकार की हरकत अगर विपक्ष के किसी नेता ने की होती तो उसके पास अब तक चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस पहुँच चुका होता।