Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिLok Sabha Election : भाजपा नेता महेश शर्मा ने जनता का किया...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Election : भाजपा नेता महेश शर्मा ने जनता का किया अपमान, चुनाव आयोग पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

देश के कई हिस्सों में राजपूतों की BJP से नाराज़गी की बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र जहां से महेश शर्मा प्रत्याशी हैं वहाँ ठाकुरों ने उनके बहिष्कार की बात की।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेता खुले मंच से जनता का अपमान करते हुए देखे जा रहे हैं और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर से वर्तमान बीजेपी के सांसद महेश शर्मा बुलंदशहर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले ‘जो लोग मोदी-योगी को अपना नहीं समझते हैं, वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते। मोदी-योगी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है।’ सांसद महेश शर्मा ने आगे कहा कि ‘अगर मोदी-योगी से बढ़कर कोई अपना है और आपसे अपनत्व जताता है तो वह इस देश का गद्दार है।’ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा सांसद द्वारा खुले मंच से जनता का इस प्रकार से अपमान किए जाने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से पूछा ‘वक्त आ गया है ये तय करने का कि आप किसके हैं?’ बीजेपी के एमपी महेश शर्मा ने वोटर्स को धमकी देते हुए कहा है कि ‘भारत का हर नागरिक जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझता, यानि वोट नहीं देता, वो अपने बाप को अपना बाप नहीं समझता।’

देश के कई हिस्सों में राजपूतों की BJP से नाराज़गी की बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र जहां से महेश शर्मा प्रत्याशी हैं वहाँ ठाकुरों ने उनके बहिष्कार की बात की।

जिस प्रकार से महेश शर्मा ने आम जनता का अपमान किया और धमकाया इस प्रकार की हरकत अगर विपक्ष के किसी नेता ने की होती तो उसके पास अब तक चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस पहुँच चुका होता।

चंद्रभूषण सिंह यादव
चंद्रभूषण सिंह यादव
लेखक 'यादव शक्ति' पत्रिका के संपादक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here