Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधअशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर नौकरियों की बारिश, फिर मिला जबर्दस्त प्लेसमेंट

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर नौकरियों की बारिश, फिर मिला जबर्दस्त प्लेसमेंट

वाराणसी। वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया के स्टूडेंट्स को जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। कोरोना संकटकाल के बावजूद इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नौकरियों की बारिश कर रही हैं। दूसरे चरण के वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में 30 से अधिक स्टूडेंट्स […]

वाराणसी। वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया के स्टूडेंट्स को जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। कोरोना संकटकाल के बावजूद इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नौकरियों की बारिश कर रही हैं। दूसरे चरण के वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में 30 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली हैं।

पहले चरण में 40 से अधिक कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने यहां नौकरियां दी थी। कई स्टूडेंट को 7.50 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला था। अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल का पहला ऐसा संस्थान है जहां एमबीए की डिग्री लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर चुके हैं।

अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक दूसरे चरण में वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसमें 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने हाल में नौकरियां पाई हैं। इससे पहले चरण में कॉलेज में चले कैंपस जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में करीब पौने दो सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड में 106 से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी। पहले दौर के सभी स्टूडेंट्स साक्षात्कार के बाद ऑफर लेकर  नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं।

[bs-quote quote=”ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक जारो एजुकेशन, अनग्राफ टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एंड टेक्नोलॉजी, अपग्रेज एजुकेश, ग्लोबल सिंक, बोर्ड इंफिनिटी, सेलेब-एआई टेक्नालाजी, इन्फोएज इंडिया लिमिटेड, अकेडक्राफ्ट, लर्निंग रूड्स, इंडिया मार्ट इंटरमेस, डूथ ट्रांसमिशन, टेक्सट्रान टेक्नोलॉजी ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की प्रतिभा सराहा और बड़ी संख्या स्टूडेंट्स को अपने यहां जॉब ऑफर किया। प्लेसमेंट पाने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं। ” style=”style-2″ align=”center” color=”” author_name=”” author_job=”” author_avatar=”” author_link=””][/bs-quote]

सबसे बड़ी बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), विप्रो लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, जारो एजुकेशन, अपग्रेड एजुकेशन, प्रिज्म जॉनसन, आईसीआईसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, मोबिलोइट टेक्नोलॉजी आदि ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में खास दिलचस्प दिखाई है। इस बार भी टीसीएस और विप्रो ने काफी स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में प्लेसमेंट दिया है। नेस्ले इंडिया ने भी अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट में खासी रुचि दिखाई और दो छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी का आफर दिया।

ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक जारो एजुकेशन, अनग्राफ टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एंड टेक्नोलॉजी, अपग्रेज एजुकेश, ग्लोबल सिंक, बोर्ड इंफिनिटी, सेलेब-एआई टेक्नालाजी, इन्फोएज इंडिया लिमिटेड, अकेडक्राफ्ट, लर्निंग रूड्स, इंडिया मार्ट इंटरमेस, डूथ ट्रांसमिशन, टेक्सट्रान टेक्नोलॉजी ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की प्रतिभा सराहा और बड़ी संख्या स्टूडेंट्स को अपने यहां जॉब ऑफर किया। प्लेसमेंट पाने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं।

वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के जिन छात्र-छात्रों का चयन किया गया, उनमें शिवानी गुप्ता, अविनाश पांडेय, वैष्णवी सिंह, अतुल कुमार दीक्षित, कालज शर्मा, अनु विश्वकर्मा, अंजली श्रीवास्तव, विशाल कुमार, अर्जुन मौर्य, अंकित पांडेय, सूर्य प्रताप कुशवाहा, विक्रांत यादव, आशीष यादव, अरिहंत सिंह, आकाश जायसवाल, उज्जवल कुमार सिंह, रूबी अंसारी, मोहित मौर्य, दीपक निषाद, नमन गोस्वामी, आशीष विश्वकर्मा, विवेक मौर्य, आकाश जायसवाल, हर्ष श्रीवास्तव, हर्ष रघुवंशी, आकाश जायसवाल, प्रीति राय आदि प्रमुख हैं।

अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजीनियर अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन अमित मौर्य, डायरेक्टर डा.सारिका श्रीवास्तव, असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर निशा पांडेय ने जाब प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को शुभकानाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट में जॉब प्लेसमेंट का दूसरा चरण चल रहा है। वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट अपने स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाने में हर संभव कोशिश कर रहा है। इंस्टीट्यूट का प्रयास है कि अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अध्ययन करने वाले सभी स्टूडेंट्स आसानी से नौकरी हासिल कर सकें। इंस्टीट्यूट का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग में स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार मुहिम चला रहा है।

विजय विनीत जाने माने पत्रकार और कथाकार हैं।  

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here