Friday, October 17, 2025
Friday, October 17, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतियोगी के पुलिस की शर्मनाक हरकतें, FIR के बाद दो वर्दीधारियों...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

योगी के पुलिस की शर्मनाक हरकतें, FIR के बाद दो वर्दीधारियों पर हुई कार्यवाही

आगरा में नशे में धुत दरोगा ने घर में घुसकर युवती से की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुई FIR गाजीपुर में युवक को दबंगों ने मारी गोली, FIR के लिए पीड़ित को MLC से लगवाना पड़ा सोर्स, एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड लखनऊ। यूपी में सख्ती के बावजूद पुलिस अपना मनबढ़ रवैया नहीं छोड़ रही है। […]

आगरा में नशे में धुत दरोगा ने घर में घुसकर युवती से की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुई FIR

गाजीपुर में युवक को दबंगों ने मारी गोली, FIR के लिए पीड़ित को MLC से लगवाना पड़ा सोर्स, एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

लखनऊ। यूपी में सख्ती के बावजूद पुलिस अपना मनबढ़ रवैया नहीं छोड़ रही है। कहीं रुपयों के लेनदेन तो कहीं थाने में ही पीड़ित को प्रताड़ित करना अब आम बात हो गई है। बीते रविवार को ही आगरा के बरहन थाना पर तैनात दरोगा संदीप कुमार बरहन इलाके के तिहेया गांव के एक घर में दिवार फांदकर घुस गया। वहाँ उसने एक लड़की के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए। लड़की का शोर सुनकर परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। तब तक ग्रामीण भी इक्ट्‌ठा हो गए।

गुस्साए लोगों ने दरोगा को खंभे से बांध कर जमकर पीटा। सूचना पर आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरोगा खंभे में अर्द्धनग्न अवस्था में बंधा था। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। फिलहाल, दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म से सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

अब गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले को महज मारपीट में दर्ज किया है। इतना ही नहीं युवक को गोली मारने की इस घटना में पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण तक कराने की जहमत नहीं उठायी। गोली लगने से घायल युवक एक हफ्ते तक न्याय की गुहार लगाता रहा।

एक हफ्ते बाद जब पीड़ित युवक और उसके परिजन एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कार्यालय पर न्याय की फरियाद लेकर पहुंचे, तो एमएलसी ने युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां युवक का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसके बाएं कंधे में धंसी गोली निकाली। पीड़ित युवक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जबकि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है।

मामला गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीसागर मुहल्ले का है। जहां रहने वाले युवक आलोक बलवंत को पिछले 11 सितम्बर को विवाद में दबंगों ने गोली मार दी थी, जो उसके बाएं कंधे में लगी। घटना के बाद पीड़ित और उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की। इस घटना में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे बजाय महज मामूली मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।

पीड़ित के बार-बार कंधे में गोली लगने की बात कहने के बावजूद पुलिस अपनी मनमर्जी पर डटी रही। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी नहीं कराया। जब पीड़ित और उसके परिवार के लोग जोर देने लगे तो पुलिस ने उन्हें थाने से डांटकर भगा दिया।

पीड़ित युवक का एक्स-रे

युवक ने अपने कंधे की मरहम पट्टी कराई। जब कंधे का एक्स-रे कराया तो कंधे में गोली फंसी मिली। युवक ने फिर पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन 17 सितम्बर को एमएलसी विशाल सिंह चंचल से आपबीती बताई।

जिसके बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने एसपी से इस मामले इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। मामला एमएलसी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित युवक को मेडिकल कॉलेज ले गयी। जहां उसे भर्ती किया गया। 18 सितम्बर को युवक के कंधे का ऑपरेशन कर गोली निकाली।

मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने सदर कोतवाली के एसएचओ तेज बहादुर सिंह और गोरा बाजार के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। जबकि आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment