Sunday, February 9, 2025
Sunday, February 9, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयबांग्लादेश : मतदान केंद्र बनाए गए दो स्कूलों में अराजक तत्वों ने...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बांग्लादेश : मतदान केंद्र बनाए गए दो स्कूलों में अराजक तत्वों ने लगाई आग

ढाका (भाषा)। बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने उन दो स्कूलों में आग लगा दी, जहाँ सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे चटगांव के पटेंगा ईपीजेड क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग […]

ढाका (भाषा)। बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने उन दो स्कूलों में आग लगा दी, जहाँ सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे चटगांव के पटेंगा ईपीजेड क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लगा दी। सीएमपी पत्तन प्रभाग की उपायुक्त शकीला सुल्ताना ने मीडिया को बताया, ‘असामाजिक तत्वों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के कमरे में आग लगा दी। कमरे में रखी नई किताबें जल गईं।’

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर शहर में मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे एक अन्य स्कूल में भी आग लगने की सूचना मिली है।

गाजीपुर अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला-अल-अरेफिन ने बताया कि आगजनी करने वालों ने पूर्वी चंदना सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय कक्ष में एक अलमारी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसमें रखी किताबें और दस्तावेज नष्ट हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बाद में आग बुझा दी। इस बीच छह जिलों के उन पांच स्कूलों में भी बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच आगजनी की गई जिनमें मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस इन घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगा रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here