Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधएशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है

तवांग (भाषा)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित मठ को भले ही एशिया का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा मठ होने का गौरव हासिल हो, लेकिन यह आज भी निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की सुविधा से वंचित है। इस मठ के प्रमुख एबॉट शेडलिंग तुल्कु थुप्तेन तेंदर रिनपोचे के लिए चिंता का […]

तवांग (भाषा)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित मठ को भले ही एशिया का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा मठ होने का गौरव हासिल हो, लेकिन यह आज भी निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की सुविधा से वंचित है। इस मठ के प्रमुख एबॉट शेडलिंग तुल्कु थुप्तेन तेंदर रिनपोचे के लिए चिंता का विषय यह भी है कि बड़ी संख्या में आने वाले लोग आसपास कचरा छोड़ जाते हैं।

‘तवांग मठ’ के प्रमुख के रूप में पदभार संभालने का एक वर्ष पूरा कर चुके रिनपोचे अपने अधीनस्थ भिक्षुओं और शिक्षार्थियों से खुश हैं, लेकिन उनके लिए सुविधाओं की कमी उन्हें चिंतित करती हैं। तवांग मठ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का सबसे पुराना मठ है। इसकी स्थापना वर्ष 1680-81 में हुई थी।

रिनपोचे ने एक दुभाषिया के माध्यम से अपनी मूल तिब्बती जुबान में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हमारे मठ के भिक्षु बहुत अनुशासित हैं और अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे निर्धारित परंपराओं का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं।’ मठ प्रमुख ने कहा, ‘हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य सुविधाएं है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के मामले में हमारे भिक्षुओं को गुवाहाटी या तेजपुर की यात्रा करनी पड़ती है। अगर सरकार यहां भी इसी तरह की सुविधाएं सुनिश्चित कर दे तो यह हमारे लिए काफी मददगार होगा।’ गुवाहाटी तवांग से लगभग 430 किमी दूर है जबकि तेजपुर लगभग 330 किमी की दूरी पर है।

रिनपोचे ने अरुणाचल सरकार से मठ के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। उनका कहना है, ‘आजकल प्रौद्योगिकी आधारित दुनिया है और इसमें बिजली महत्वपूर्ण है। लेकिन बिजली आपूर्ति नियमित नहीं है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि अगर वह निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर सके, तो यह न केवल भिक्षुओं के लिए बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए भी फायदेमंद होगा।’

मठ की लोकप्रियता बढ़ने से यहां आने वाले आगंतुकों को संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर एबॉट ने अधिक लोगों के पहुंचने से होने वाले नुकसान के बारे में भी चेताया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here