Wednesday, September 18, 2024
Wednesday, September 18, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमऊ में अतुल अनजान की स्मृतिसभा और कृषि संकट पर विचार गोष्ठी

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मऊ में अतुल अनजान की स्मृतिसभा और कृषि संकट पर विचार गोष्ठी

ऐसे दौर में जबकि किसान भुखमरी और कर्ज़ के बोझ से दबकर आत्महत्या कर रहे हैं,और पूंजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ किया जा रहा है। ऐसे वक्त में कॉमरेड अतुल कुमार अंजान के दिखाए गए संघर्ष के रास्ते की अहमियत बहुत बढ़ जाती है। राहुल सांकृत्यायन सृजनपीठ, भुजौटी के सभागार में किसान नेता कॉमरेड अतुल कुमार अनजान महासचिव अ. भा. किसान सभा, की स्मृति में 'गहराता कृषि संकट : जनमानस के समक्ष चुनौतियां' विषय पर एक विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।

राहुल सांकृत्यायन सृजनपीठ, भुजौटी के सभागार में किसान नेता कॉमरेड अतुल कुमार अनजान महासचिव अ. भा. किसान सभा, की स्मृति में ‘गहराता कृषि संकट : जनमानस के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर एक विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि का आयोजन सांसद राजाराम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। विचार गोष्ठी की शुरुआत कॉ. अतुल अनजान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। कार्यक्रम में उपस्थित अतुल अनजान जी की बहन किरन सिंह को शाल ओढ़ाकर अर्चना उपाध्याय जी ने सम्मानित किया। डॉ.जयप्रकाश ‘घूमकेतु’ जी द्वारा संपादित पत्रिका अभिनव कदम के दो खण्डों में प्रकाशित किसान विशेषांक का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश
गोष्ठी के विषय पर आधार व्यक्त वक्तव्य देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कहा कि, ‘भारतीय किसान आन्दोलन ने विश्व भर के किसानों को एकजुट करने का काम किया और उसका परिणाम यह हुआ कि सरकार को तीनों काले कानू‌नों को वापस लेना पड़ा। शुरू से ही किसानों के समक्ष गहराती समस्याओं से उबारने के लिए सरकारों द्वारा किए गए प्रयास केवल छलावा थे। वर्तमान में किसानों के सामने बड़ी कठिन चुनौती है, किसानों की अपेक्षा कार्पोरेट घरानों को फलने-फूलने का भरपूर मौका दिया जा रहा है। आज किसानों पर 21 लाख करोड़ की कर्जदारी है । एक दुश्चक्र को चलाकर किसानों से उनकी जमीनें छीनी जा रही है और ये सब काम विकास के नाम पर किया जा रहा।’
इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जी ने कहा कि ‘किसान सिर्फ़ किसान होता है उसे जाति, धर्म या प्रांत जैसी किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। किसानों पर संकट सभ्यता पर संकट है।’ बिहार किसान सभा के महामंत्री अशोक जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “इस देश में किसानों की समस्याओं की लड़ाई लड़ने वालों का जब भी नाम लिखा जायेगा तो उसमें कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।” कॉमरेड अतुल कुमार अनजान की बहन किरन सिंह जी ने अपने वक्तव्य में रुंधे हुए गले से कहा, ‘कॉमरेड अनजान अपनी आख़िरी सांस तक देश और किसानों की ही फिक्र की, इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी है उनके सपनों को मिटने न दें और उन्हें साकार करने के लिए संघर्ष करना जारी रखें।’
स्मृतिसभा को संबोधित करते बादल सरोज
डॉ सुनीलम, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “अपने अधिकारों की लड़ाई में हमें हिंसा का सहारा नहीं लेना होगा और महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग को अपनाना होगा।” बादल सरोज, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “कॉमरेड अतुल कुमार अनजान जैसे व्यक्ति विरले ही होते हैं, उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय राजाराम सिंह जी, सांसद – काराकाट (बिहार), महासचिव अखिल भारतीय किसान महासभा ने कॉमरेड अतुल कुमार अनजान को श्रद्धांजलि देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि, ‘ऐसे दौर में जबकि किसान भुखमरी और कर्ज़ के बोझ से दबकर आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि पूंजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ किया जा रहा है।ऐसे वक्त में कॉमरेड अतुल कुमार अंजान के दिखाए गए संघर्ष के रास्ते की अहमियत बहुत बढ़ जाती है।’
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
अतिथियों का स्वागत डॉ.जयप्रकाश धूमकेतु ने किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन जन संस्कृति मंच, मऊ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। आँचल व जाह्नवी ने ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए,जी ये दिल तू जमाने के लिए’, गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अब्दुल अज़ीम खां, रामकुमार भारती, रामजी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विरेंद्र कुमार, हेसमुद्दीन, गुफरान,राम नारायण सिंह, मदनलाल श्रीवास्तव, टेल्हूराम, रामप्रवेश यादव, बसंत कुमार, श्री राम चौधरी, लक्ष्मण यादव,डॉक्टर सरफराज़ , ऋषिकेश पांडेय, मुस्तफा,कैलाश सिंह, अखिलेंद्र, जयराम, मनोज, मुशीर, जलीस, बृजेश,डॉक्टर शकील, अरविंदमूर्ति, साधू यादव, शन्नु आज़मी, महेंद्र, कुद्दुस, ओमप्रकाश, राजकिशोर, राघवेंद्र, रामभवन, फराज़, बृकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here