Wednesday, September 17, 2025
Wednesday, September 17, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलआजमगढ़ : विद्यालय की जमीन रिलायंस को देने के खिलाफ ग्रामवासी और...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

आजमगढ़ : विद्यालय की जमीन रिलायंस को देने के खिलाफ ग्रामवासी और किसान उतरे सड़क पर

आजमगढ़ के पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, एनएपीएम और सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिया।

आज़ादी के बाद बने बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज को बचाने के लिए किसान पहुंचे आज़मगढ़ जिलाधिकारी कार्यालयआज़मगढ़ को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए नहरों में पानी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग पर सौंपा ज्ञापननिज़ामाबाद की लाहिडीह, मुड़ियार समेत विभिन्न सड़कों के लिए सौंपा ज्ञापनआज़ादी के बाद 1949 में बने बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज, तुलसीनगर को बचाने के लिए पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, एनएपीएम और सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिया। खंडौरा, हमीरपुर और नशोपुर के सैकड़ों किसान बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज की ज़मीन बेचना बंद करो, कॉरपोरेट वापस जाओ, रिलायंस को ज़मीन बेचना बंद करो, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा जैसे नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे। किसान संगठनों ने आज़मगढ़ को सूखा घोषित करने, नहरों में पानी, बिजली आपूर्ति और लाहिडीह से माहुल समेत विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि फूलपुर तहसील के खंडौरा गांव में वर्ष 1949 में मान्यता प्राप्त विद्यालय की ज़मीन प्रशासन के रिकॉर्ड से गायब कर दी गई है और इसे ग्राम सभा की ज़मीन बताकर एक रिलायंस कंपनी को दी जा रही है। इस विद्यालय में सैकड़ों बच्चे, 30 अध्यापक, 5 क्लर्क, 10 चपरासी और 3 रसोईयां हैं। सरकार की इस नीति से बच्चों समेत अध्यापकों, कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। रिलायंस कंपनी इस ज़मीन पर बायो-सीएनजी प्लांट लगाने वाली है। इसे रोकने के लिए स्थानीय ग्रामवासी अपने गांव की ज़मीन, पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य बचाने के लिए आज जिला मुख्यालय आज़मगढ़ आए हैं। अगर सरकार बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज की ज़मीन को हड़पने की कोशिश करेगी तो किसान मज़दूर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसलिए तत्काल कागज़ों में की गई हेरा फेरी को ठीक करते हुए बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज की ज़मीन को विद्यालय के नाम किया जाए और सैकड़ों बच्चों का भविष्य बचाया जाए।

यह भी पढ़ें –कांवड़ के बहाने युवा उन्मादी भीड़ को हिंसक और बर्बर बना नफरत फैलाना है

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निज़ामाबाद की अधिकांश सड़कें बुरी स्थिति में हैं। जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली शेरपुर तिराहा निज़ामाबाद से भदुली और लाहिडीह से माहुल की सड़क खस्ताहाल है। वर्षों से नज़रंदाज़ किए जाने वाले इस मुख्यमार्ग पर चलने वाले राहगीरों के लिए बारिश के दौरान दिक्कत और बढ़ गई है। सड़कों पर गढ्ढे बारिश में तालाब बन गए हैं। जिलाधिकारी आजमगढ़ को लाहिडीह, मुड़ियार होते हुए माहुल, लाहिडीह, मुड़ियार में सीवर लाइन, शिवली से निज़ामाबाद, मुड़ियार से फूलपुर, शेरपुर से त्रिमुहानी कबीर आश्रम और राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पंदहा की सड़कों के लिए ज्ञापन दिया गया।

एनएपीएम के राज शेखर ने कहा कि आज़मगढ़ को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए नहरों में पानी और सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जुलाई महीना बीत गया और अभी तक नहरों में पानी नहीं आया। किसानों ने जो रोपाई की है वह भी फसल पानी के अभाव में सूख रही है।

ज्ञापन सौंपने वालो में वीरेंद्र यादव, राजीव यादव, श्याम सुंदर मौर्या, अवधेश यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, चंदन यादव, राज शेखर, सुरेश यादव, सूर्यलाल यादव, रामजीत कहार, कन्हैया यादव, अभिजीत यादव, जोखन पाल, सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे। (प्रेस विज्ञप्ति)

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment