Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयजवानों की शहादत को अपमानित करती भाजपाइयों की करतूतें

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जवानों की शहादत को अपमानित करती भाजपाइयों की करतूतें

जम्मू-कश्मीर। अनंतनाग में पिछले तीन दिनों में आतंकियों से हुए दो एनकाउंटर में तीन अफसर और दो जवान शहीद हो गए। जबकि, एक जवान लापता है। बुधवार यानी 13 सितंबर को अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोचक और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। वहीं, […]

जम्मू-कश्मीर। अनंतनाग में पिछले तीन दिनों में आतंकियों से हुए दो एनकाउंटर में तीन अफसर और दो जवान शहीद हो गए। जबकि, एक जवान लापता है। बुधवार यानी 13 सितंबर को अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोचक और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। वहीं, आज यानी गुरुवार को कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो चरमपंथियों को घेर लिया गया है। कश्मीर पुलिस ने अब से थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में बुधवार को शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोचक और डीएसपी हुमांयू भट को श्रद्धांजलि। सुरक्षाबलों ने उजैर ख़ान सहित एलईटी के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।’

अनंतनाग में भारतीय सेना के जवानों की इस शहादत पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सेना और पुलिस के तीन अधिकारी शहीद हुए तब बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा था। ध्यान रहे कि बुधवार को भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

सुरजेवाला ने अपने एक्स (ट्विटर) में लिखा है, ‘राष्ट्रवाद और सेना प्रेम की असलियत देश के सामने है। कश्मीर में सेना और पुलिस के तीन अफ़सरों और एक जवान की शहादत के दिन भाजपा का उत्सव? पुलवामा हादसे के दिन भी साहेब शूटिंग में व्यस्त थे, ये पूरे देश ने देखा। भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले चारों रणबांकुरों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश को आप के शौर्य पर गर्व है। परमात्मा उनके परिजनों को ये अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे!’

कांग्रेस के एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक फोटो भी शेयर किया गया है, जिसमें पूर्व डीआईजी गुलाम हसन अपने शहीद बेटे हुमायूं भट के पार्थिव शरीर को कंधे पर लिए हुए हैं जबकि दूसरी साइड की फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर फूलों की बारिश की जा रही है।

बजरिए PTI,  ‘आप’ के सासंद संजय सिंह ने कहा, ‘यह अफ़सोस की बात है कि जिस आतंकवाद के खात्मे का मोदी सरकार ने दावा किया था, वहां आतंकवादी घटनाएं लगातार हो रही हैं और इसके साथ ये पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ी आतंकी घटना है, जिसमें हमारे कर्नल शहीद मनप्रीत सिंह, हमारे मेजर आशीष, हमारे बहादुर जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट्ट, राइफ़ल मैन रवि कुमार और एक सेना का कुत्ता शहीद हो गया। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है, दुखी है, हमारे सेना के तीन और पुलिस के दो जांबाज अफ़सरों ने शहादत दी है, तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे कुत्ते की शहादत को भी भूलना नहीं चाहिए।’

शहीद जवान अपने पीछे हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए। तीनों ही अधिकारियों के छोटे-छोटे बच्चे थे। डीएसपी हुमायूं भट की तो महज दो महीने की बेटी थी। उनकी पिछले साल ही शादी हुई थी। उनके परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। वह पूर्व डीआईजी गुलाम हसन भट के बेटे थे और मूल रूप से पुलवामा जिले के त्राल इलाके के रहने वाले थे।

बतादें, कश्मीर में यह पिछले तीन साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें इतने बड़े अफसरों की शहादत हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। हालांकि मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। इलाके को सील कर दिया गया है। गाँव वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अनंतनाग में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि एक लापता है, आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है।

दूसरी तरफ, पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। उजैर, पिछले साल जुलाई में लश्कर से जुड़ा था।

वहीं, राजौरी में सोमवार (11 सितंबर) की रात को शुरू हुए एनकांउटर में सेना ने दो आतंकी मार गिराए, जबकि राइफलमैन रवि कुमार शहीद हो गए थे। ये मुठभेड़ बुधवार रात खत्म हुई थी।

राजौरी में भी मंगलवार (12 सितंबर) को एनकाउंटर के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी और दो आतंकी मारे गए थे। यहां सर्चिंग के दौरान एक आर्मी डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है।

ये हथियार हुए बरामद 

एनकाउंटर साइट से दो AK-47, सात मैग्जीन, तीन बुलेट प्रूफ जैकेट और करीब तीन दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में बनी दवाईयां भी रिकवर हुई हैं। यहां शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। आतंकियों की तलाश के दौरान डॉग अपने हैंडलर के आगे चल रहा था तभी उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च, 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर शहीद हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 8 ही स्थानीय थे और बाकी सभी विदेशी थे।

दो मासूम बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

इस अभियान को लीड कर रहे कर्नल मनप्रीत सिंह आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राष्ट्रीय रायफल्स में कमांडिंग ऑफिसर मनप्रीत पंचकूला के सेक्टर 26 के रहने वाले थे। उनकी पत्नी जगमीत ग्रेवाल हरियाणा में सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं। उनका छह साल का एक बेटा और दो साल की एक बेटी है।

यह भी पढ़ें…

भूविस्थापितों ने खदान और सायलो पर किया कब्जा, एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह के बहनोई वीरेंद्र गिल ने मीडिया को बताया कि ‘हमने उनसे आखिरी बार सुबह 6:45 बजे बात की थी। उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगे। वह एक अच्छे इंसान थे। पिछले साल, उन्हें सेना मेडल से मिला था। मैं उन्हें सलाम करता हूं।’ परिवार के मुताबिक मनप्रीत का पार्थिव शरीर आज शाम 4-5 बजे के बीच मोहाली पहुंचेगा। शहीद कर्नल के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पानीपत में रहता है मेजर आशीष का परिवार

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धोचक तीन बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी दो साल पहले ही मेरठ से जम्मू में पोस्टिंग हुई थी। पानीपत के सेक्टर 7 में मेजर का परिवार रहता है। उनकी दो साल की बेटी है। उन्हें इस साल सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था।

दिसंबर में थी रवि की शादी

राजोरी में मंगलवार को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद किश्तवाड़ के राइफलमैन रवि कुमार की दिसंबर में शादी थी। घर में तैयारियां चल रही थीं। शहादत की खबर से अब हर आंख नम है। वहीं, बुधवार को शहीद का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। मौसम खराब होने से हेलिकॉप्टर सेवा नहीं मिली। 22 फरवरी 1997 को जन्मे रवि कुमार 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि रवि छुट्टी काटकर 28 अगस्त को राजोरी ड्यूटी पर लौटा था। 29 अगस्त को ज्वॉईनिंग डाली थी। किसे पता था कि बेटा आखिरी बार छुट्टी पर आया था।

गुलाम हस्सान ने बेटे हुमायूं भट को दी श्रद्धांजलि

शहीद डीएसपी को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व आईजीपी गुलाम हस्सान भट ने भी अपने शहीद बेटे डीएसपी हुमायूं भट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। एक पिता होने के नाते वो भले ही अंदर से टूट चुके हों लेकिन एक पुलिस अफसर के तौर पर श्रद्धांजलि देते समय वो काफी शांत और दृढ़ दिखे। इस मंजर ने सबको झकझोर कर रख दिया जब एक पिता ने अपने बेटे के पार्थव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिवार की कुछ महिलाएं रोते-बिलखते हुए अपने जवान बेटे की आखिरी बार दर्शन किए।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here