Thursday, December 5, 2024
Thursday, December 5, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलसमृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना को लेकर कंटेनर चालक, दो आरटीओ अधिकारियों के खिलाफ...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

समृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना को लेकर कंटेनर चालक, दो आरटीओ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रपति संभाजीनगर (भाषा)।  महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं। छात्रपति […]

छात्रपति संभाजीनगर (भाषा)।  महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं। छात्रपति संभाजीनगर जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 23 लोग घायल हुए थे।

मिनी बस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई थी जिसे एक्सप्रेसवे पर आरटीओ के दल ने कथित तौर पर रोका था। बस में 35 लोग सवार थे और यह बुलढाणा से नासिक जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि कंटेनर चालक बृजेश कुमार चंदेल और दो आरटीओ अधिकारी प्रदीप राठौड़ एवं नितिन कुमार गोनारकर के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here