इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं। छात्रपति संभाजीनगर जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 23 लोग घायल हुए थे।
मिनी बस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई थी जिसे एक्सप्रेसवे पर आरटीओ के दल ने कथित तौर पर रोका था। बस में 35 लोग सवार थे और यह बुलढाणा से नासिक जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि कंटेनर चालक बृजेश कुमार चंदेल और दो आरटीओ अधिकारी प्रदीप राठौड़ एवं नितिन कुमार गोनारकर के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
छात्रपति संभाजीनगर (भाषा)। महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।