Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलशोभायात्रा के दौरान हुई झड़प, दोनों समुदायों के पांच लोग हिरासत में

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प, दोनों समुदायों के पांच लोग हिरासत में

अलीगढ़ (उप्र)(भाषा)।  अलीगढ़ जिले के चंदौस थानाक्षेत्र मेंं शोभा यात्रा मार्ग को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसके अनुसार रविवार शाम को ‘शोभा यात्रा’ के मार्ग को लेकर दो समुदायों के लोग […]

अलीगढ़ (उप्र)(भाषा)।  अलीगढ़ जिले के चंदौस थानाक्षेत्र मेंं शोभा यात्रा मार्ग को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसके अनुसार रविवार शाम को ‘शोभा यात्रा’ के मार्ग को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए, जिसके बाद एक व्यक्ति घायल हो गया और इस संबंध में दोनों समूहों के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया था कि चंदौस कस्बे में राम बारात शोभायात्रा एक इबादतगाह के सामने से निकलने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई झड़प में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई एवं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक विष्णु की शिकायत पर आज सुबह दर्ज की गई, जिसे टकराव के दौरान मामूली चोटें आईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विष्णु को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।

दूसरी प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि रविवार को परेशानी तब पैदा हुई जब जुलूस के आयोजकों ने “जुलूस के स्वीकृत मार्ग को बदलने” की कोशिश की। पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि स्वीकृत मार्ग का पालन करने के बजाय, कुछ आरोपियों ने संवेदनशील क्षेत्र होते हुए भी मार्ग बदलने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार झड़प में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147 (दंगा), 148 (घातक हथियार से लैस दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस के समय पर हस्तक्षेप करने से स्थिति को बिगड़ने से रोका गया तथा बाद में जुलूस निर्धारित मार्ग पर शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ा। उनके अनुसार घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में ईंट-पत्थर चलने का कोई सबूत नहीं है।

एसएसपी ने कहा कि पूरे घटना क्रम की जांच की जा रही है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देर रात तक चंडौस थाने पर भारी भीड़ जमा थी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को शांत किया और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

भाषा से प्राप्त इनपुट के आधार पर। 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment