Sunday, February 9, 2025
Sunday, February 9, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिइंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी कांग्रेस की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी कांग्रेस की यूपी यात्रा : शाहनवाज़ आलम

मेरठ। 20 दिसंबर से सहारनपुर से सीतापुर तक यूपी कांग्रेस द्वारा निकाले जाने वाली पदयात्रा में अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरी ताक़त से शामिल होगी। यह यात्रा 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा करेगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मेरठ कांग्रेस कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला […]

मेरठ। 20 दिसंबर से सहारनपुर से सीतापुर तक यूपी कांग्रेस द्वारा निकाले जाने वाली पदयात्रा में अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरी ताक़त से शामिल होगी। यह यात्रा 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा करेगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मेरठ कांग्रेस कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला व शहर अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की तैयारी बैठक में कही।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिन ज़िलों से यात्रा नहीं गुजरेगी, वहाँ के पदाधिकारी पूरी यात्रा में चलेंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा यात्रा के उद्देश्यों पर केंद्रित पर्चा लाने पर भी सहमति बनी। पूरी यात्रा में अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से समनव्य समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें हर ज़िले पर एक प्रदेश उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी होगी।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरीके से अपने राजनीतिक हितों के अनुरूप फैसले हासिल कर रही है और जिस तरीके से चुनाव आयोग को सरकार के मातहत लाने की कोशिश हो रही है, उससे आगामी चुनाव देश के लिए आखिरी भी साबित हो सकता है। मोदी सरकार जैसी स्थिति बनाने की तरफ बढ़ रही है, उसमें सबसे ज़्यादा नुकसान अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को ही होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता मुस्लिम और दलित बहुल मुहल्लों में लोगों को बतायेंगे कि प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 20 फीसदी है और दलितों की आबादी 21 फीसदी है। ये दोनों मिलकर ही 41 फीसदी हो जाते हैं। जबकि भाजपा 2014 में 31 फीसदी और 2019 में 37 फीसदी वोट पायी थी। अगर ये दोनों वोट बैंक एक साथ आ जाते हैं तो हम आसानी से भाजपा को हरा देंगे।

बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्षगण ख़ालिद मोहम्मद खान, अनवर अनीस, वसी अहमद रिज़वी, मुनीर अकबर, हुमायूँ बेग अपने प्रभार क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे। संचालन मेरठ शहर अध्यक्ष मोहम्मद ज़ामिन ने किया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here