Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलराजस्थान: करणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदरपाल सिंह...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

राजस्थान: करणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदरपाल सिंह ने दर्ज की जीत

जयपुर (भाषा)। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रुपिंदरपाल सिंह ने जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने  भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 12,570 वोटो से हरा दिया। राजस्थान में अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई […]

जयपुर (भाषा)। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रुपिंदरपाल सिंह ने जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने  भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 12,570 वोटो से हरा दिया। राजस्थान में अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है। करणपुर चुनाव से पहले ही भजनलाल सरकार ने सुरेन्द्रपाल टीटी को राज्यमंत्री बनाया था लेकिन चुनाव हार जाने के कारण उन्हें  अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ेगा।

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 115 व कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। लेकिन  रुपिंदरपाल सिंह के चुनाव जीत जाने पर कांग्रेस  को ७० सीटें हासिल हुई हैं।

 

करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार थे तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदरपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था।

वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था। राज्श्थान में ऐसा पहली बार हुआ कि चुनाव लड़ने से पहले ही किसी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर 18 राउंड में  मतगणना पूरी हुई। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था।  इसमें  81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी। शुरूआती दौर से ही बीजेपी के प्रत्याशी हर राउंड में पिछड़ते नज़र आए। मतगणना डॉ भीमराव अम्बेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर में हुई।

 

 

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here