जयपुर (भाषा)। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रुपिंदरपाल सिंह ने जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 12,570 वोटो से हरा दिया। राजस्थान में अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है। करणपुर चुनाव से पहले ही भजनलाल सरकार ने सुरेन्द्रपाल टीटी को राज्यमंत्री बनाया था लेकिन चुनाव हार जाने के कारण उन्हें अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ेगा।
राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 115 व कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। लेकिन रुपिंदरपाल सिंह के चुनाव जीत जाने पर कांग्रेस को ७० सीटें हासिल हुई हैं।
श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।
श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2024
करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार थे तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदरपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था।
वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था। राज्श्थान में ऐसा पहली बार हुआ कि चुनाव लड़ने से पहले ही किसी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना पूरी हुई। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था। इसमें 81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।
गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी। शुरूआती दौर से ही बीजेपी के प्रत्याशी हर राउंड में पिछड़ते नज़र आए। मतगणना डॉ भीमराव अम्बेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर में हुई।