Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलअभिव्यक्ति पर अंकुश, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लेख को लेकर संजय राउत...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अभिव्यक्ति पर अंकुश, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लेख को लेकर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज

यवतमाल (भाषा)। महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के […]

यवतमाल (भाषा)। महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने ‘सामना‘ अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य अपराधों के लिए उमरखेड पुलिस थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेख के माध्यम से संजय राउत ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से जावेद अख्तर को सम्मानित करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर ने अपनी देशभक्ति दिखाई है और सभी को उनका सपोर्ट करना चाहिए। लेख में संजय राउत ने लिखा है कि एक मुस्लिम राइटर ने पाकिस्तान में वह किया, जो पीएम मोदी और उनके अंधभक्त नहीं कर सके।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here