Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिराजस्थान में दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, चेहरे पर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

राजस्थान में दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, चेहरे पर फेंका तेजाब

राजस्थान के करौली के नादौती थाना क्षेत्र में दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की भयावह घटना हुई। 19 वर्षीया दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। करौली के […]

राजस्थान के करौली के नादौती थाना क्षेत्र में दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की भयावह घटना हुई। 19 वर्षीया दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। करौली के नादौती थाना क्षेत्र के भीलापाड़ा रोड पर गुरुवार को एक कुएं में उस लड़की का शव मिला। पुलिस ने पीड़िता की पहचान की जानकारी देते हुए बताया कि आगे की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस संबंध में नादौती पुलिस अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि हमें रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि भीलापाड़ा रोड पर स्थित एक कुएं में एक लड़की का शव है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान बालाघाट थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, नादौती पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा पीड़िता का शव कुएं से बाहर निकाले जाने के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के चेहरे पर तेजाब डालने के दाग पाए गए हैं, जिसके चलते परिजन हत्या का आरोप लगाकर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना की

मामले की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एसिड अटैक में लड़की की मौत और कुएं में शव मिलने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों पर बढ़ते एसिड अटैक के मामलों में कोर्ट ने कड़ी कानूनी प्रक्रिया लागू की है, लेकिन राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण आज एक मासूम लड़की की जान चली गयी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment