Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलएक मात्र मतदाता के लिए 39 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

एक मात्र मतदाता के लिए 39 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे चुनाव अधिकारी

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मालोगाम में बहुत कम परिवार हैं। तयांग किसी अन्य मतदान केंद्र पर स्थानांतरित किए जाने की इच्छुक नहीं है। उनको छोड़कर सभी अन्य मतदान केंद्रों पर पंजीकृत मतदाता हैं।

अरूणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, उससे एक दिन पहले एंजवा जिले में चुनाव अधिकारियों का एक दल 39 किलोमीटर पैदल चलकर सुदूर मालोगाम गांव जायेगा ताकि वहां की अकेली मतदाता 44 वर्षीय सोकेला तयांग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

तयांग के वास्ते चीन सीमा से सटे इस गांव में एक अस्थायी मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, मालोगाम में बहुत कम परिवार हैं लेकिन तयांग को छोड़कर सभी अन्य मतदान केंद्रों पर पंजीकृत मतदाता हैं। तयांग किसी अन्य मतदान केंद्र पर स्थानांतरित किए जाने की इच्छुक नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों समेत चुनावी टीम अप्रत्याशित मौसम के बीच हायुलियांग से मालोगाम के लिए कठिन सफर पर जायेगी ताकि तयांग अपना वोट डाल सकें।

तयांग हायुलियांग विधानसभा क्षेत्र और अरूणाचल पूर्व लोकसभा क्षेत्र की मतदाता हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लाइकेन कोयू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हायुलियांग से मालोगाम के सफर में पूरे दिन पैदल चलना पड़ता है।’

लाइकेन कोयू ने कहा कि हर इंसान को वोट डालने का अधिकार है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जगह कितनी दूर है। उन्होंने कहा, चुनाव दल को मतदान के दिन सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक वहां रहना पड़ सकता है क्योंकि हमें पता नहीं कि तयांग कब वोट डालने आयेंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने कहा, यह हमेशा संख्या की बात नहीं होती है, बल्कि यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी की बात सुनी जाए। सोकेला तयांग का मत समावेशिता एवं समानता के प्रति हमारी कटिबद्धता की परीक्षा है।

वैसे तो तयांग की बेटी और बेटा अन्यत्र महाविद्यालयों में पढ़ते हैं लेकिन उनका (तयांग का) मालोगाम से जुड़ाव बना रहता है। तयांग ने कहा, मैं बमुश्किल ही अपने गांव में रहती हूं… आम तौर पर मैं कुछ काम से या चुनाव के दौरान आती हूं। सामान्यत: मैं लोहित जिले के वाकरो में रहती हूं जहां हमारा खेत है।

(भाषा-इनपुट)

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here