उन्होंने बताया कि करीब ढाई-तीन बजे तड़के परिजनों को लड़की का शव जंगल में मिला, तब पुलिस को सूचना दी गयी।
एसपी ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने नाड़े से गला घोंटकर लड़की की हत्या की है। इस सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘हत्या की वजह साफ नहीं है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
सरकार के दांवे कमजोर
बीते मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो दस्ता के गठन का ऐलान किया। इस दल का काम था कि यह स्कूल-कॉलेज और ग्रामीण लड़कियों को छेड़खानी समेत अन्य अपराधों से बचाना। लेकिन इसके लॉन्च होने के बाद ही इसके कामकाज पर विवाद पैदा हो गया।
आंकड़ों की बात करें तो साल 2017 के एनसीआरबी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध के मामले के 56011 केस के साथ नंबर एक पर पहुंच गया। इसे देखते हुए जून 2018 में योगी सरकार ने इस योजना को 11 ज़िलों बढ़ा कर 75 ज़िलों तक पहुंचाया।
चित्रकूट (भाषा)। प्रदेश में योगी सरकार के तमाम नियमों के बावजूद महिला अपराध नहीं रुक रहे हैं। महिला अपराध के रोकथाम को लेकर बनाए गए विभागों के बावजूद चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के जंगल में बकरी चराने गयी एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों को गिरफ़्तार कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मामले की जानकारी देते हुए चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के तिलौली गांव की रहने वाली 16 साल की एक लड़की गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे जंगल में अपनी बकरियां चराने गयी थी। उन्होंने कहा कि अपराह्न करीब तीन बजे बकरियां घर वापस आ गईं, लेकिन लड़की नहीं आयी।