Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधकिसान-मजदूरों ने मनाया राहुल सांकृत्यायन का जन्म दिवस

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

किसान-मजदूरों ने मनाया राहुल सांकृत्यायन का जन्म दिवस

9 अप्रैल 2023. आजमगढ़ की अन्डिका बाग में उन्नीसवें दिन किसानों मजदूरों का धरना जारी है। अंडिका, फूलपुर आजमगढ़। पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन दार्शनिक, लेखक और साहित्यकार ही नहीं वे स्वतंत्रता सेनानी और किसान नेता भी थे। उन्होंने 1936 में सहजानंद सरस्वती के साथ मिलकर किसान सभा […]

9 अप्रैल 2023. आजमगढ़ की अन्डिका बाग में उन्नीसवें दिन किसानों मजदूरों का धरना जारी है।
अंडिका, फूलपुर आजमगढ़। पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन दार्शनिक, लेखक और साहित्यकार ही नहीं वे स्वतंत्रता सेनानी और किसान नेता भी थे। उन्होंने 1936 में सहजानंद सरस्वती के साथ मिलकर किसान सभा का गठन कर जमींदारों के जुल्म के खिलाफ आन्दोलन का नेतृत्व किया था और जेल भी गए। बिहार में अमवारी किसान सत्याग्रह के बाद छपरा जेल में ही रहते हुए राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्रसिद्ध किताब तुम्हारी क्षय लिखी थी। जिसमें उन्होंने किसान-मजदूर एकता की बात करते हुए पूँजीपतियों, जमींदारों और महाजनों के साथ रूढ़िवादी समाज और दक़ियानूसी परम्पराओं के क्षय होने की बात कही। राहुल सांकृत्यायन का कहना था कि असहयोग के समय भी मैं जिस स्वराज्य की कल्पना करता था, वह काले सेठों और बाबुओं का राज नहीं था, वह राज था किसानों और मजदूरों का क्योंकि तभी गरीबी और अपमान से जनता मुक्त हो सकती थी।

अंडिका, फूलपुर आजमगढ़ में किसान आन्दोलन के दौरान राहुल सांस्कृत्यायन की जयंती पर उन्हें याद करते हुए

पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले अन्डिका, खुरचंदा, बखरिया, छज्जोपटी, सुलेमापुर, खन्डौरा, बरामदपुर, भेलारा, कलवारी बाँध में किये गये सर्वे को रद्द करने की की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है। धरने की अध्यक्षता मेवाती देवी और संचालन श्वेता ने किया। धरने में प्रमुख रूप से पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेन्द्र यादव, जनवादी किसान सभा के जयप्रकाश, राम आसरे पाल, सावित्रीबाई फुले बाल पंचायत की अध्यक्ष मुस्कान रत्नगंगा, रिया समेत तमाम किसान मजदूर शामिल रहे।
वीरेंद्र यादव पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव हैं। 
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here