भूमि के गैरकानूनी सर्वे के खिलाफ किसानों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

वीरेंद्र यादव

0 158

फूलपुर, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे गांवों अंडिका, खुरचंडा, बखरिया, छज्जोपट्टी के किसानों-मजदूरों ने फूलपुर तहसील में विरोध-प्रदर्शन कर पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों का आरोप है कि पिछले दिनों शासन ने पूर्व सूचना के बिना 4 गाड़ियों में स्थानीय राजस्वकर्मियों के साथ सर्वे किया। स्थानीय किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण हो जाने के डर से भयभीत हैं क्योंकि एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर जमीन जा चुकी है।

फूलपुर तहसील में आयोजित जनसभा

एसडीएम फूलपुर से वार्ता के दौरान एसडीएम ने किसानों की बात सुनकर ऐसे किसी भी सर्वे की बात को सिरे से नकारा और किसानों की मांग पर इस प्रकरण की जांच करने का आश्वासन दिया। किसानों ने एक हफ्ते का वक्त दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, अवधेश यादव, विनोद यादव, नंदलाल यादव, चंद्रजीत यादव, बिंदु भारती, कमलेश, ललन प्रसाद, चमेली देवी गीता, संजय कुमार, इंद्रावती, मोहम्मद बदरे आलम आदि मौजूद रहे।

वीरेंद्र यादव पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.