Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलदिल्ली : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से 11 की मौत, चार...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से 11 की मौत, चार घायल, सीएम केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया

केमिकल के कारण आग भयावह तरीके से फैल गई। नालियों और सीवरों में भी केमिकल के कारण आग लग गई थी। सूचना पाकर दमकल की दो दर्जन गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई थी। इसके साथ एम्बुलेंस, लोकल पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

दिल्ली। अलीपुर रजिडेंशियल क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहाँ की संकरी गलियों में स्थित एक घर में चल रहे पेंट की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में जहाँ 11 लोगों की मौत हो गई वहीं, चार के घायल होने की सूचना मिली है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के फायर विभाग ने बताया कि मृतकों को बाबू जगजीवन अस्पताल में परीक्षण के लिए ले जाया गया है। चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में एक की पहचान नहीं हो पाई है।

इस भीषण हादसे में कई लापरवाहियाँ भी सामने आई हैं। इस घर में केमिकल ड्रम के साथ पेंट बनाने का काम चल रहा था। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के चार मकान भी इसकी ज़द में आ गए। आज भोर तक आग पर काबू पाने का काम चल रहा था। मौके पर हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बीती शाम करीब पौने छह बजे भोरगढ़ के मकान नम्बर 692, दयाल मार्केट (अलीपुर) स्थित फैक्ट्री में लगी थी। केमिकल के कारण आग भयावह तरीके से फैल गई। नालियों और सीवरों में भी केमिकल के कारण आग लग गई थी। सूचना पाकर दमकल की दो दर्जन गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई थी। इसके साथ एम्बुलेंस, लोकल पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

सूत्रों के अनुसार, घर के अंदर कई ड्रम केमिकल और प्लास्टिक काफी मात्रा में रखे हुए थे। अगलगी के बाद दमकलकर्मियों ने मोहल्लेवासियों को सुरक्षित जगह भेज दिया। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद दमकल विभाग के कर्मचारी देर से आएं।

मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश 

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना का जायजा लिया है। उन्होंने मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही गम्भीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और साधारण रूप घायलों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मकानों और अन्य सामानों की क्षतिपूर्ति के लिए केजरीवाल ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। पीड़ितों की मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी।

फायर ब्रिगेड कर्मियों के देरी से पहुँचने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जाँच के आदेश दिया है। दोषी मिलने पर सख्त विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रेजिडेंशियल एरिया में यह फैक्ट्री कैसे चल रही थी, इसकी भी जाँच की जाएगी। साथ ही कार्रवाई भी होगी।

गोंडा निवासी एक कर्मचारी लापता

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मूलरूप से गोंडा निवासी शुभम अभी भी लापता है। उनके रिश्तेदार श्यामू ने बताया कि वह फैक्ट्री से दो गली छोडकर ही परिवार के साथ रहता है। करीब दस दिन पहले शुभम आया था और एक हफ्ते पहले ही फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था। वह प्रतिदिन लंच करने अपने कमरे पर जाता था। हादसे के पहले यानी दोपहर में भी वह खाना खाकर फैक्ट्री में आया था। श्यामू को शाम के समय फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। उसने शुभम का फोन मिलाया। पहले तो घंटी बज रही थी। मगर कुछ मिनट बाद ही फोन स्विच ऑफ हो गया था।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here