Monday, June 23, 2025
Monday, June 23, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमणिपुर : भीड़ ने चुराचांदपुर एसपी ऑफिस पर किया हमला, दो की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मणिपुर : भीड़ ने चुराचांदपुर एसपी ऑफिस पर किया हमला, दो की मौत, हेड कांस्टेबल निलंबित

सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले दागे।

इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर में बृहस्पतिवार रात फिर से हिंसा भड़क उठी जब भीड़ ने पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की। यह घटना ऐसे समय में हुई जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।’

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि झड़प में दो व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘एसपी शिवानंद सुर्वे द्वारा जारी निलंबन आदेश विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में वायरल होने के तुरंत बाद शाम करीब 7.40 बजे चुराचांदपुर एसपी कार्यालय के सामने भीड़ जुट गई।’

इससे पहले, मणिपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’

हेड कांस्टेबल तत्काल प्रभाव से निलंबित

चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने अपने आदेश में कहा, ‘अनुशासित पुलिस बल का सदस्य होने के नाते यह अत्यंत गंभीर कदाचार के समान है। चुराचांदपुर जिला पुलिस के सियामलाल के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment