Monday, February 10, 2025
Monday, February 10, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमणिपुर में जारी हिंसा में चार लोगों की गोली मारकर हत्या

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मणिपुर में जारी हिंसा में चार लोगों की गोली मारकर हत्या

इंफाल (भाषा)। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच प्रदेश के बिष्णुपुर जिले में बृहस्पतिवार शाम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना निंगथौखोंग खा खुनौ में हुई। मरने वालों में एक व्यक्ति और उसके 60 वर्षीय पिता शामिल हैं। मामले की जांच […]

इंफाल (भाषा)। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच प्रदेश के बिष्णुपुर जिले में बृहस्पतिवार शाम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना निंगथौखोंग खा खुनौ में हुई। मरने वालों में एक व्यक्ति और उसके 60 वर्षीय पिता शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है।

गोलीबारी में बचे एक व्यक्ति के हवाले से एक अधिकारी ने बताया, ‘जब मजदूर खेत में सिंचाई कर रहे थे तभी पांच से छह हथियारबंद बदमाश आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी।’

अधिकारी ने बताया कि उन्हें गोली मारने के बाद बदमाश उन पहाड़ी इलाकों की ओर भाग गए, जहां से वे आए थे। इसी के साथ राज्य में बुधवार से अब तक करीब सात लोगों की हत्या की जा चुकी है जिनमें पुलिस के दो कमांडो भी शामिल हैं।

मोरेह में मौजूद कमांडो टुकड़ियों को स्थानांतरित किया जाएगा : मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि मोरेह शहर में राज्य पुलिस की तीन कमांडो टुकड़ियों की मौजूदा तैनाती का स्थान ठीक नहीं है और यहां से वे आसानी से हमले की जद में आ सकती हैं।

सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों पर बुधवार को हुए उग्रवादी हमले के बाद इन तीन कमांडो टुकड़ियों को म्यांमा सीमा के समीप स्थित शहर के अन्य इलाकों में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।

बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि एक खुफिया रिपोर्ट में उग्रवादियों द्वारा हमले करने की चेतावनी दी गयी थी। हालांकि, हमले में ‘विदेशी ताकतों’ का हाथ होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

सिंह ने कहा, ‘बुधवार सुबह उग्रवादियों ने तीन स्थानों- दो होटल और एसबीआई मोरेह में कमांडो चौकियों को निशाना बनाया। कई समन्वय बैठकों के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि टुकड़ियों को शहर के निचली इलाकों में तैनात किया गया है जिससे उन पर पर्वतीय इलाकों से हमला किए जाने का खतरा है। हमने उन्हें शहर के ऊपरी इलाकों में स्थानांतरित करने का फैसला किया है जहां वे उग्रवादियों से प्रभावी तरीके से निपट सकती हैं।’

सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान बृहस्पतिवार शाम को शुरू किया गया। सीमा सुरक्षा बल की एक टुकड़ी और सेना की दो टुकड़ियों समेत अतिरिक्त बलों को मोरेह भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि सभी सुरक्षा बल उग्रवादियों के खिलाफ समन्वय कर कार्रवाई कर सकें।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here