Saturday, July 12, 2025
Saturday, July 12, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलकेरल: महिला को निर्वस्त्र घुमाये जाने से उच्च न्यायालय ने मामले में...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

केरल: महिला को निर्वस्त्र घुमाये जाने से उच्च न्यायालय ने मामले में सख्ती से निपटने का दिया आदेश

बेंगलुरु (भाषा)। कर्नाटक के बेलगावी जिलान्तर्गत एक गांव में महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले को उच्च न्यायालय ने ‘असाधारण’ बताते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। न्यायालय ने इस मामले में सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि ‘यह हम सभी के लिए शर्म की बात है। […]

बेंगलुरु (भाषा)। कर्नाटक के बेलगावी जिलान्तर्गत एक गांव में महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले को उच्च न्यायालय ने ‘असाधारण’ बताते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। न्यायालय ने इस मामले में सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि ‘यह हम सभी के लिए शर्म की बात है। आजादी के 75 साल बाद हम इस स्थिति की उम्मीद नहीं कर सकते। यह हमारे लिए एक सवाल है कि क्या हम 21वीं सदी से 17वीं सदी में वापस जा रहे हैं? क्या हम समानता या प्रगतिशीलता की ओर बढ़ रहे हैं?’

इस मामले में एक खंडपीठ ने बेलगावी के पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को अतिरिक्त रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 18 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। महाधिवक्ता ने बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी. वराले और न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित की खंडपीठ के समक्ष इस घटना को लेकर की गई कार्रवाई से संबंधित एक ज्ञापन और कुछ दस्तावेज रखे।

पीठ ने आदेश दिया, ‘कम से कम हम यह कह सकते हैं कि घटना के बाद जिस तरह से चीजें हुईं, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं। महाधिवक्ता ने अतिरिक्त रिपोर्ट सौंपने के लिए कुछ समय मांगा है। इसके मद्देनजर महाधिवक्ता को सोमवार को एक अतिरिक्त स्थिति रिपोर्ट रिकॉर्ड पर रखने की अनुमति दी जाती है।’

उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए उच्च न्यायालय ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए शर्म की बात है। आजादी के 75 साल बाद भी हम इस तरह की स्थिति की उम्मीद नहीं कर सकते। यह हमारे लिए एक सवाल है कि क्या हम 21वीं सदी में जा रहे हैं या 17वीं सदी में वापस लौट रहे हैं? यह (घटना) आने वाली पीढ़ी को प्रभावित करेगी। क्या हम एक ऐसा समाज बना रहे हैं, जहां हमें बेहतर भविष्य के सपने देखने का मौका मिले या हम एक ऐसा समाज बना रहे हैं, जहां कोई यह महसूस करे कि जीने से बेहतर मर जाना है? जहां एक महिला के लिए कोई सम्मान नहीं है।’

उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि आरोपी भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) समुदाय से थे और इसलिए इस मामले में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधान लागू नहीं होते है। उच्च न्यायालय ने 12 दिसंबर को मीडिया में आई कुछ खबरों के आधार पर घटना का स्वत: संज्ञान लिया था। अदालत ने बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान कहा, ‘एक खतरनाक संकेत जा रहा है कि कानून का कोई डर नहीं है। कानून का डर न होना बहुत परेशान करने वाली बात है।’ अदालत ने महाधिवक्ता को यह बताने का भी निर्देश दिया कि क्या पीड़ित महिला के लिए कोई मुआवजा योजना उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला का बेटा 11 दिसंबर की तड़के उस लड़की के साथ भाग गया था, जिसकी सगाई किसी और से होने वाली थी। इसके बाद महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया और बिजली के खंभे से बांध दिया गया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment