Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबारिश और बाढ़ का दंश झेल रहा हिमाचल, 24 घंटें में हुईं...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बारिश और बाढ़ का दंश झेल रहा हिमाचल, 24 घंटें में हुईं 12 मौतें

बिहार समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट शिमला। अंधाधुंध बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह एक मिनट के अंदर सात इमारतें गिर गईं। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा दिया था। आसपास की दो-तीन इमारतों […]

बिहार समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

शिमला। अंधाधुंध बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह एक मिनट के अंदर सात इमारतें गिर गईं। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा दिया था। आसपास की दो-तीन इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। फिलहाल, यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

मौतों से मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में खबर लिखे जाने तक 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं हैं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के तील जिलों- यानी शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 6 राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। पूरे राज्य में 4.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में गंगा का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रहा है। इससे 11 गांवों में गंगा का पानी घुस गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश होगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here