नई दिल्ली (भाषा)। उद्योग निकाय आईसीईए ने शनिवार को कहा कि मोबाइल विनिर्माण उद्योग का मनोबल अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू उपकरण विनिर्माता लावा इंटरनेशनल के संस्थापक हरिओम राय की गिरफ्तारी पर यह टिप्पणी की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन की कंपनी वीवो के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में राय को गिरफ्तार किया है।
आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने एक बयान में कहा, ‘हम समझते हैं कि उद्योग का मनोबल अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और राष्ट्रीय दिग्गज बहुत हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें भरोसा देना चाहते हैं कि हमें भारत की नियामक और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि वह (राय) संकट के इन बादलों से उबरेंगे।’ईडी ने पिछले साल जुलाई में वीवो और उससे जुड़े लोगों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धनशोधन गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था।