दिल्ली। जदयू की कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व राजनीतिक गलियारे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि अंदरूनी कलह की वजह से जदयू में बिखराव हो सकता है। फिलहाल अब जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का अपनी पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह और उनके इस्तीफे की अफवाहों पर बड़ा बयान आया है। दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पहले ललन सिंह ने आज मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जदयू को लेकर कहा है कि जदयू एकजुट है। जदयू में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है।
अपने इस्तीफे की खबरों को लेकर ललन सिंह ने कहा है कि यह सब भाजपा के साथ मिलकर मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्लांट की गई खबर है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कुछ मीडिया हाउस से मिलकर जदयू के खिलाफ खबर चलवाई। इसी कारण उनके इस्तीफे की अफवाह उड़ाई गई।
ललन सिंह ने दिल्ली में हो रही पार्टी कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि यह जदयू की नियमित बैठक है।
पार्टी के भीतर उठापटक और ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। हालांकि दिल्ली आने के पूर्व ही सीएम नीतीश ने ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर सबकुछ स्पष्ट कर दिया था।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये सीएम नीतीश कुमार कहा था कि ‘कोई चिंता मत करिए सब नॉर्मल है’। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में एक बार हम लोगों की मीटिंग की परंपरा है, तो नॉर्मल है ऐसा कुछ खास नहीं है।
खबर है कि ललन सिंह और नीतीश कुमार की मुलाकात भी हुई है। ललन सिंह के बयान के बाद भी कहा जा रहा है कि ललन सिंह को लेकर बैठक में फैसला लिया जा सकता है। बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।