Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतितमिलनाडु में कांग्रेस के लिए आवंटित लोकसभा सीट में कमी नहीं की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

तमिलनाडु में कांग्रेस के लिए आवंटित लोकसभा सीट में कमी नहीं की जा सकती: कार्ति

चेन्नई (भाषा)। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में पार्टी को ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए उतनी ही सीटें मिलनी चाहिए जितनी उसे 2019 में मिली थीं। उन्होंने कहा कि इस विचार से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा  को अवगत करा दिया गया […]

चेन्नई (भाषा)। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में पार्टी को ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए उतनी ही सीटें मिलनी चाहिए जितनी उसे 2019 में मिली थीं।

उन्होंने कहा कि इस विचार से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा  को अवगत करा दिया गया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका शनिवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचीं।

सोनिया की अध्यक्षता में एक परामर्श बैठक में हिस्सा लेने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कार्ति ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने सोनिया और प्रियंका के साथ भविष्य की कार्य योजना, आगामी लोकसभा चुनावों और पार्टी की मजबूती को लेकर गहन चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने संसदीय चुनाव के संदर्भ में ‘इंडिया’ गठबंधन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया। कार्ति ने कहा, ‘हमने आश्वासन दिया कि हम सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे।’

तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं। कार्ति ने कहा कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि 2019 के आम चुनाव में पार्टी के लिए निर्धारित सीटों की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु में ‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस को आवंटित सीटों की संख्या में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

कार्ति ने जोर दिया कि ऐसी कोई ‘‘बाध्यता’’ नहीं है कि पार्टी को उन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन कुल सीटों की संख्या में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने द्रमुक के नेतृत्व वाले तत्कालीन धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के तहत 10 सीटों पर चुनाव लड़ा। पार्टी ने तमिलनाडु में नौ और पुडुचेरी में एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ा था।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीटों के बारे में अपना विचार ऐसे वक्त व्यक्त किया है जब सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि केंद्र में अगली सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने के लिए द्रमुक राज्य में 2019 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को गठबंधन के लिए राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी।

कांग्रेस विधायक एस विजयधरानी ने कहा कि बैठक में राज्य में आम चुनाव परिदृश्य पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी के विकास के उद्देश्य से की गई पहल की समीक्षा की।

कांग्रेस सचिव और तमिलनाडु के प्रभारी सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी और कांग्रेस विधायक दल के नेता के सेल्वापेरुंथगई यहां एक होटल में हुई बैठक में उपस्थित थे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here