रविवार 29 सितंबर 2024 को होने वाले किसान जन संवाद सम्मेलन का आयोजन बलदेव मंदुरी में होगा। किसान एकता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि किसान-श्रमिक नीतियों, किसान श्रमिक संगठनों की स्थिति और भूमिका, भारत के विकास में कृषि का योगदान विषय पर विमर्श होगा।
संवाद सम्मेलन का उद्देश्य किसानों की समस्याओं पर विचार कर उन्हें दूर करना है। दिखने में छोटी समस्याओं पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है और परेशानी बनी रह जाती हैं।
यहाँ के किसान लगातार नहरों में पानी की समस्या, नहरों में मिट्टी के जमा होने, प्रशासन के उदासीन रहने, खाद-बीज सहकारी समितियों पर समय से उपलब्ध न होने, ग्राम पंचायत कार्यालय में संबंधित कर्मचारी अधिकारी की समय सारणी का उपलब्ध न होना, श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम न मिलने, श्रमिकों रुके भुगतान, उपजाऊ जमीन को भूमि अधिग्रहण से बचाना, गांव, खेत-खलिहान, बाग-बगीचा, मकान उजड़ने से बचाना, कृषि से संबंधित रोजगार पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, अच्छी फसल का उत्पादन कैसे किया जाए कि किसानों की आय बढ़े मुद्दों पर चर्चा उनके हल निकालने के लिए बातचीत की जाएगी।
इसके साथ ही किसान-श्रमिक नीतियों, किसान श्रमिक संगठनों की स्थिति और भूमिका, भारत के विकास में कृषि का योगदान विषय पर विमर्श होगा। (प्रेस विज्ञप्ति)