लोकसभा चुनावों के बीच देश में ईवीएम एवं वीवीपैट से मतदान की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता को लेकर मतदाता संदेह में हैं। ये मतदाता ईवीएम एवं वीवीपैट से ज्यादा भरोसेमंद बैलेट पेपर को मानने लगे हैं। ईवीएम एवं वीवीपैट प्रणाली की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। देश के कई हिस्सों में ईवीएम प्रणाली को और ज्यादा भरोसेमंद बनाये जाने, बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग उठ रही हैं।
आज 23 अप्रैल को लखनऊ के 9 मतदाताओं ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उनका मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराने की मांग की है। ये सभी 9 मतदाता लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हैं।
इन मतदाताओं ने अपने पत्र में लिखा है, ‘हम सेक्टर पी, बी.एस.यू.पी. वसंत कुंज, दुबग्गा, लखनऊ-226003 के निवासी हैं जो विधान सभा लखनऊ पश्चिम के अंतर्गत आता है। हम आपको यह अवगत कराना चाहते हैं कि वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव में लखनऊ में मतदान के दिन हमारे मतदान केन्द्र लखनऊ पब्लिक स्कूल, आम्रपाली योजना, दुबग्गा, पर निम्नलिखित नौ मतदाताओं के लिए मतपत्र उपलब्ध कराया जाए क्योंकि हमारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व काले शीशे वाले वीवीपैट पर भरोसा नहीं है।’