महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी ने आज सीट-बंटवारा का ऐलान कर दिया है। तीनों दलों के बीच 48 सीटों का बंटवारा हुआ है।
सीट बंटवारे के अनुसार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 21, कांग्रेस 17 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में चुनाव होना है.
कांग्रेस ने विवादास्पद सांगली और भिवंडी सीट पर अपना दावा छोड़ दिया और वहां से अब शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा(एसपी) चुनाव लड़ेंगी।
महाविकास आघाडी पत्रकार परिषद https://t.co/QTsu6wioF6
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) April 9, 2024
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना है. कांग्रेस ने कहा कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी पार्टी को ‘नकली शिवसेना’ कहे जाने के बारे में जब पत्रकारों ने पूछा तो उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘वसूली करने वालों की पार्टी के किसी नेता का हमें नकली कहना उचित नहीं है। भाजपा जबरन वसूली करने वालों की पार्टी है।’
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता कभी नहीं भूलेंगे कि भाजपा ने हमारे नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया।’
समझौते के बाद किस दल के खाते में कितनी और कौन सी सीटें होंगी?
समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) को जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, उस्मानाबाद, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, औरंगाबाद, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल- वाशिम, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व सीट मिली हैं।
कांग्रेस को नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर और रामटेक सीट मिली हैं।
राकांपा (एसपी) बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धन, अहमदनगर दक्षिण और बीड सीट पर चुनाव लड़ेगी।