Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा में बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े लूटा आईफोन

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा में बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े लूटा आईफोन

नोएडा (भाषा)। बिसरख थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चलते ऑटो रिक्शा से एक महिला का कीमती आईफोन लूट लिया। फ़ोन की छीना-झपटी में महिला भी वाहन से गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) सुनीति ने बताया कि महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या 13 नवंबर को […]

नोएडा (भाषा)। बिसरख थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चलते ऑटो रिक्शा से एक महिला का कीमती आईफोन लूट लिया। फ़ोन की छीना-झपटी में महिला भी वाहन से गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) सुनीति ने बताया कि महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या 13 नवंबर को ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनसे उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि छीना-झपटी के दौरान महिला ऑटो रिक्शा से गिर गई। उसे गंभीर चोट आई हैं और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

आगरा में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या की

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान दीपचंद के तौर पर जबकि आरोपी भाई की पहचान सोनू के के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि इससे पहले दीपचंद की पत्नी ने सोनू पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के सैंया थाने के बिरहरू गांव में बुधवार की रात परिजनों के साथ सो रहे आठ वर्षीय बच्चे को लेकर तेंदुआ भागने लगा और परिजनों के शोर मचाने पर वह बच्चे को छोडक़र भाग गया । उन्होंने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की कथित फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि महेंद्र पाल शर्मा ने अंजान नंबर से पचास लाख रूपये की फिरौती मांगने और नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को शर्मा के पास एक बार फिर कॉल आई, जिसमें फिरौती की मांग की गई। शुक्रवार रात एक बजे उनके पास दोबारा कॉल आई और पैसे लेकर ककोड़ कस्बे के बाहर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले पेट्रोल पंप पर बुलाया। फिरौती मांगने वालों ने कहा कि वहां दो व्यक्ति उनसे मिल कर पैसे ले लेंगे और अगर वह पैसे लेकर नहीं पहुंचते हैं तो उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है। पुलिस के मुताबिक यह सूचना ककोड़ पुलिस को मिली तो पुलिस ने योजना बनाकर इलाके की नाकाबंदी करवायी और दो संदिग्ध मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया तो एक बार फिर उनलोगों ने गोली चलायी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी पहचान रिषभ एवं सौरभ के रूप में हुई है, दोनों जिला गौतमबुद्धनगर के जेवर थाने दयानतपुर गांव के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here