राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान होना है उनमें 8,900 से अधिक मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। वहीं 13 मतदाता 120 वर्ष से अधिक आयु के हैं। निर्वाचन विभाग ने इन सीटों के लिए एकीकृत मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, कुल 8,679 मतदाता 100 से 109 वर्ष की आयु के हैं, 239 मतदाता 110-119 वर्ष की आयु के हैं और 13 मतदाता 120 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू निर्वाचन क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 1,802 है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रकाशित इन मतदाता सूचियों के अनुसार, सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिलाएं एवं 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18 से 19 वर्ष की उम्र के 7,98,520 मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।
प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 मतदाता हैं।
गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता हैं। वहीं, वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे। इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी। अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हो गई है।
गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र एवं 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र एवं 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र हैं। इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र हैं।