देवरिया जिले के डुमरी गाँव में शनिवार सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।
धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे।
बताया जा रहा है कि गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है।
देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं कष्टप्रद है, प्रशासनिक अमला मौके पर है, पीड़ितों की सहायता का हर संभव प्रयास हो रहा है। सरकार और हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव सहायता का प्रयास किया जा रहा है।’
देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं कष्टप्रद है, प्रशासनिक अमला मौके पर है, पीड़ितों की सहायता का हर संभव प्रयास हो रहा है। सरकार और हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव सहायता का प्रयास किया जा…
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (मोदी का परिवार) (@shalabhmani) March 30, 2024
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी।