Thursday, December 12, 2024
Thursday, December 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलउत्तर प्रदेश : देवरिया में सिलेंडर फटने से महिला समेत परिवार के...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश : देवरिया में सिलेंडर फटने से महिला समेत परिवार के चार लोगों की मौत

देवरिया जिले के डुमरी गाँव से सिलेंडर फटने की दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है।

देवरिया जिले के डुमरी गाँव में शनिवार सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।

धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे।

बताया जा रहा है कि गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है।

देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं कष्टप्रद है, प्रशासनिक अमला मौके पर है, पीड़ितों की सहायता का हर संभव प्रयास हो रहा है। सरकार और हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव सहायता का प्रयास किया जा रहा है।’

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी।

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here