Friday, September 20, 2024
Friday, September 20, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा पुलिस ने सांप के जहर मामले में एल्विश यादव से की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा पुलिस ने सांप के जहर मामले में एल्विश यादव से की पूछताछ , एक अन्य मामले में कार्रवाई

नोएडा (उप्र), (भाषा)। एक पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल को लेकर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यादव, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह यहां […]

नोएडा (उप्र), (भाषा)। एक पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल को लेकर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यादव, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह यहां दर्ज की गई एफआईआर में नामित लोगों में से एक हैं।

एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यादव जांच में शामिल हुए। मंगलवार रात करीब 11.30 बजे वह थाने पहुंचे। फिर उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई और छोड़ दिया गया।’

मामले में गिरफ्तार पांच लोगों की हिरासत के लिए पुलिस पहले ही आवेदन कर चुकी है। पांचों लोगों को तीन नवंबर को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था। उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि एल्विश को पूछताछ के लिए आज दोबारा बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि एल्विश से मिली जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक विधि और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे हालांकि सांप के जहर के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है, जिसका खुलासा पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) ने किया था।

अधिकारी के अनुसार एल्विश से पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ला, सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एल्विश काफी संभल कर पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा था।

इस बीच वन विभाग के अधि​कारियों ने बताया कि जहरीले सांपों को सूरजपुर स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है। बरामद नौ सांपों का सोमवार को वन विभाग के डाक्टरों ने मेडिकल टेस्ट किया था। दरअसल, ये सभी सांप एल्विश यादव मामले का अहम सबूत है। इस कारण सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण करना जरुरी था। वन विभाग ने अदालत के सामने सांपों को छोड़ने की अर्जी पेश की थी। अदालत के आदेश पर सभी सांप जगल में छोड़ दिए गए।

एनआरआई से तीन करोड़ की ठगी आरोपी पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई

विशेष अदालत के आदेश पर नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने बुधवार को कथित तांत्रिक मोहम्मद फैजान की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क किया। तांत्रिक ने इलाज का झांसा देकर एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) से तीन करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बीटा-दो थाने में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) संजय शर्मा की पत्नी ने इस बाबत छह माह पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि कथित तांत्रिक मोहम्मद फैजान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एनआरआई संजय शर्मा से तीन करोड़ रुपये की ठगी की।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि संजय शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं और अमेरिका में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। वह इलाज कराने के लिए दिल्ली आए थे। इसी बीच उनकी मुलाकात आरोपी फैजान से हुई।

आरोप है कि फैजान और उसके साथियों ने एनआरआई को दिल की बीमारी की इलाज का झांसा दिया था और इसी सिलसिले में वे उनके ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट पहुंचे और उन्हें बंधक बनाकर उनसे करीब तीन करोड़ रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करवा लिए। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में एनआरआई की पत्नी ने छह महीने पहले आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ बीटा-दो थाने में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैजान सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की और अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत बुधवार को उसकी संपत्ति कुर्क की।

उन्होंने बताया कि विशेष अदालत के आदेश पर फैजान के मुरादाबाद स्थित चार फ्लैट कुर्क किए गए हैं। कुर्क की गई संपत्ति कीमत करीब एक करोड़ चार लाख रुपये है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here