लंदन (भाषा)। नयी दिल्ली में आठ वर्ष से निरंतर आयोजित किये जा रहे विश्व के सबसे बड़े उर्दू महोत्सवों में शामिल जश्न-ए-रेख़्ता की यहां शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शुरूआत होगी। दिन भर चलने वाला जश्न-ए-रेख़्ता, लंदन वेस्टमिंस्टर शापेल में आयोजित किया जाएगा और इसमें ब्रिटेन में उर्दू के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को प्रदर्शित किया जाएगा। यह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, परिचर्चाओं, रंगमंच, दास्तानगोई, नृत्य मुशायरा के जरिये भारत, पाकिस्तान और ब्रिटेन के कलाकारों, विद्वानों और शायरों को एक मंच पर लाएगा।
रेख़्ता फाउंडेशन यूके (ब्रिटेन) की न्यासी एवं लंदन कार्यक्रम की आयोजक हुमा खलील ने कहा, ‘जश्न ए रेख़्ता लंदन, उपमहाद्वीप के बाहर उर्दू की वैश्विक उपस्थिति का समारोह है।’ लेखिका, अनुवादक एवं फिल्मकार ने कहा, ‘हमने इंग्लैंड के बीचों बीच अपनी साझा ज़ुबान ओ अदब का एक सूक्ष्म रूप प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, और इसमें ब्रिटेन में रह रहे दक्षिण एशियाई समुदायों की उपस्थिति को ध्यान में रखा गया है। हम महोत्सव को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। अपनी जड़ों से इतनी दूर रहने वाले लोगों के दिलों में अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम होना सचमुच में दिल को छू लेने वाला है।’ इंग्लैंड में उर्दू चौथी मुख्य भाषा के रूप में सूचीबद्ध है और लंदन में सर्वाधिक बोली जाने वाली 10 भाषाओं में चौथे स्थान पर है।