Wednesday, December 4, 2024
Wednesday, December 4, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमसामाजिक न्यायबहुजनमसुरियादीन पासी की पुण्यतिथि के बहाने पासी जाति को साधने की कोशिश

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मसुरियादीन पासी की पुण्यतिथि के बहाने पासी जाति को साधने की कोशिश

लखनऊ के अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश भर में पासी समाज के महानायक संविधान सभा के सदस्य और कांग्रेस के क़द्दावर नेता मसुरियादीन पासी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि चायल और फूलपूर से कांग्रेस से चार बार सांसद रहे […]

लखनऊ के अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश भर में पासी समाज के महानायक संविधान सभा के सदस्य और कांग्रेस के क़द्दावर नेता मसुरियादीन पासी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दी गयी श्रद्धांजलि

इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि चायल और फूलपूर से कांग्रेस से चार बार सांसद रहे मसुरियादीन पासी ने अंग्रेज़ों द्वारा 1871 में बनाए गए जरायम पेशा क़ानून जिसके तहत पासी समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया गया था, को 1952 में हटवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद पासी समुदाय मुख्यधारा में आ पाया और कांग्रेस की सरकारों में उसका चौतरफा विकास हुआ।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस ने पासी समुदाय के विकास को हमेशा अपने एजेंडे में रखा है। वहीं, सपा और भाजपा ने पासी समुदाय को सिर्फ़ वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया। उनमें नेता विकसित नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि पासी समुदाय ने 2024 में कांग्रेस की सरकार बनवाने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस जल्दी ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देश पर कौशांबी, इलाहाबाद, अमेठी और रायबरेली में पासी और मुस्लिम एकता सम्मेलन करवाएगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here