Sunday, October 6, 2024
Sunday, October 6, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमहाराष्ट्र में कबाड़ के गोदाम में लगी आग से अफरातफरी

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कबाड़ के गोदाम में लगी आग से अफरातफरी

ठाणे, महाराष्ट्र (भाषा)। ठाणे में कबाड़ का एक गोदाम आग से जलकर नष्ट हो गया। ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे शिलफाटा में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया कि भिवंडी कस्बे के खोखा स्थित गोदाम में तड़के करीब […]

ठाणे, महाराष्ट्र (भाषा)। ठाणे में कबाड़ का एक गोदाम आग से जलकर नष्ट हो गया। ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे शिलफाटा में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया कि भिवंडी कस्बे के खोखा स्थित गोदाम में तड़के करीब पौने पांच बजे आग लगी। घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। तड़वी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है ।

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

मुजफ्फरनगर (भाषा)। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव के पास पिकअप वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खतौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिगाई गांव के पास बृहस्पतिवार रात एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शेर सिंह (19) और चिंटू (24) की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीओ ने बताया कि घटना के दौरान तीनों युवक बाइक पर सवार होकर खतौली से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि घायल अतुल कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

बालोद (भाषा)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में बीती रात कार की टक्कर में छत्रपाल (21), गीतेश दर्रो (22) और चुनेश्वर (21) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि झुरहाटोला गांव निवासी युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर डौंडी गए थे, वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस दल रवाना किया गया और शव तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया। रास्ते में दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here