Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयधन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय गिरफ्तार, भाजपा पर भड़कीं सीएम ममता

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय गिरफ्तार, भाजपा पर भड़कीं सीएम ममता

कोलकाता (भाषा)। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी। मंत्री ज्योतिप्रिय को 17-18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद […]

कोलकाता (भाषा)। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी। मंत्री ज्योतिप्रिय को 17-18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार को तड़के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया। गुरुवार तड़के ही ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ईडी अधिकारियों ने कहा कि मलिक को सुबह साढ़े तीन बजे उनके आवास से कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित सॉल्ट लेक में  केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय लाया गया।

मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगा।

कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मंत्री ने कहा, ‘‘मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं।’’

मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि यह साजिश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेता शुभेंदु अधिकारी ने रची है जो पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी में पूर्व सहयोगी थे।

ईडी ने इससे पहले मंत्री बकिबुर रहमान के एक विश्वासपात्र को गिरफ्तार किया था जिसकी रिमांड इस सप्ताह खत्म होने वाली है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी मामले में घटनाक्रमों के बारे में दोनों का बयान जानने के लिए उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

केंद्रीय एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी।

ईडी ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली। कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।

इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछताछ के दौरान मलिक को कुछ भी होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी थी क्योंकि वह बीमार थे और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां थीं।

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। ममता ने कहा कि हमारे त्योहारों को भी उन्होंने नहीं छोड़ा। पूजा हमारे लिए अहम होती है। जब मेरे एक लीडर सुल्तान अहमद को एजेंसियों से लेटर मिला तो उनकी जान चली गई। ज्योतिप्रिय मलिक भी बीमार हैं। अगर उनकी जान को कुछ भी हुआ तो बीजेपी के खिलाफ एफआईआर कराएंगे।

बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी को भाजपा की ‘‘एक गंदी राजनीति’’ बताया।

तृणमूल कांग्रेस नेता एवं राज्य की मंत्री शशि पांजा ने भी मलिक के आवास पर छापेमारी की निंदा की थी और कहा था कि ‘‘यह ‘विजया दशमी’ के समय में बंगाल की संस्कृति पर हमला है और यह बदले की राजनीति के सिवा कुछ नहीं है’’।

राज्य के मंत्री की गिरफ्तारी के जवाब में भाजपा ने कहा कि मामले में जांच की गति को देखते हुए ऐसा होना ‘‘अपेक्षित’’ था।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘उनके सहयोगियों में से एक द्वारा किए गए खुलासे के बाद गिरफ्तारी अपेक्षित थी, जिसे कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर यह साबित हुआ है कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है।’’

पिछले एक साल में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दो अन्य विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को स्कूल भर्ती घोटाला और मवेशी तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि लोगों के प्राइवेट पार्ट्स को बीजेपी टॉर्चर करती है, ताकि उनके ऊपर दबाव बना सकें। ममता बनर्जी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं थी। वो तो पैदा भी नहीं हुई थी। ज्यादातर क्रांतिकारी आजादी की लड़ाई में बंगाल के थे।चुनाव से पहले बीजेपी सभी को जेल भेजना चाहती है। बीजेपी को अगर लगता है कि किसी तरह का करप्शन हुआ है, तो आप जांच करके सच बाहर ले आएं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here