Tuesday, October 15, 2024
Tuesday, October 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलसर्व सेवा संघ परिसर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सर्व सेवा संघ परिसर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

वाराणसी। प्रशासन द्वारा राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र के ध्वस्तीकरण के विरोध में रविवार को आदर्श ग्राम नागेपुर में गांधीवादियों ने लोक समिति कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। गांव के लोक समिति आश्रम से अम्बेडकर पार्क तक सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने प्रशासन […]

वाराणसी। प्रशासन द्वारा राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र के ध्वस्तीकरण के विरोध में रविवार को आदर्श ग्राम नागेपुर में गांधीवादियों ने लोक समिति कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। गांव के लोक समिति आश्रम से अम्बेडकर पार्क तक सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने प्रशासन और सरकारकी मनमानी के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांध कर रैली निकाली और काला दिवस मनाया। धरना में लोगों  के हाथ में क्षुब्ध हृदय है बंद जुबान लिखी तख्तियां लेकर, सर्व सेवा संघ पर अवैध कब्जा बंद करो, गांधी विचार पर हमला नही सहेंगे, महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण, विनोवा भावे अमर रहे के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
गांधी, जे पी विरासत संघर्ष समिति के संयोजक रामधीरज भाई ने बताया कि कल 12 अगस्त को सरकार ने सर्व सेवा संघ की ऐतिहासिक इमारत को बुलडोज कर दिया मुगल काल और ब्रिटिश काल में इक्के-दुक्के उदाहरण मिलते हैं, जब बादशाहो, नवाबों, अंग्रेज अधिकारियों ने हुकूमत का विरोध करने वालों के घरों को नष्ट कर दिया। जमीदारों और राजाओं के रियासतों को छीन लिया था लेकिन आजाद भारत में भारत को आजाद कराने वालों के घरों को, समाज के निर्माण में लगी संस्थाओ को भी गिरा दिया जाएगा, यह मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। हम कोई राष्ट्र विरोधी लोग नहीं थे।


धरना का नेतृत्व कर रहे लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि पहले इन लोगों ने गांधी को गोली मारी थी अब गांधी विचार को नष्ट करना चाहते हैं। लेकिन गांधी विचार मरेगा नहीं, हम ऐसे 100 केंद्र खड़े करेंगे। किताबें फिर से छापेंगे, लाइब्रेरी बनाएंगे। जनता के बीच जाएंगे और सच्चाई बताएंगे, लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे।

ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार अब इस जमीन को जबरदस्ती हड़पना चाहती है। जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, हम इस धरोहर को बचाने के लिए इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
धरने में नन्दलाल मास्टर,मुकेश प्रधान,रामधीरज भाई,जागृति राही,अनूप श्रमिक,शर्मिला,उर्मिला, महेंद्र राठौर, विनोद, ईश्वरचंद त्रिपाठी,अमित,राजेश सिंह,प्रियंका,रचना,वंदनाअनीता,सोनी,श्यामसुंदर,पंचमुखी, रामवचन, शिवकुमार,सरोज,मधुबाला, अरविन्द,संजू तारा, बाबा,प्रमिला,सीता,तारा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।धरने की अध्यक्षता मुकेश प्रधान और संचालन नंदलाल मास्टर ने किया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here