केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 में वायनाड से पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे। इससे पहले 2004 से 2019 तक वे उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा सांसद रहे हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वायनाड मेरा घर है और वायनाड के लोग मेरा परिवार हैं। वायनाड के लोगों से पिछले पांच वर्षों में मैंने बहुत कुछ सीखा है, भरपूर प्यार और स्नेह प्राप्त किया है। बहुत गर्व और विनम्रता के साथ मैं इस खूबसूरत भूमि से एक बार फिर लोकसभा 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं।
यह चुनाव भारत की आत्मा को बचाने की लड़ाई है, यह हमारे लोकतंत्र को नफरत, भ्रष्टाचार और अन्याय की ताकतों से बचाने की लड़ाई है, जो भारत माता की आवाज को दबाना चाहते हैं।
मैं, भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ, यह लड़ाई जीतने तक चैन से नहीं बैठूंगा। हम अपने राज्यों के संघ को मजबूत करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक प्रत्येक नागरिक को एक साथ लाएंगे।’
Wayanad is my home, and the people of Wayanad are my family. From them, I have learned a great deal over the last five years and received an abundance of love and affection. It is with great pride and humility that I file my nomination for Lok Sabha 2024 once again from this… pic.twitter.com/rjgz0cYTyB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2024
प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो
भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा के बाद चुनाव यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने आज वायनाड में नामांकन दाखिल करने से पहले बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो भी किया।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘ हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे हैं। मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहता हूँ। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ ऐसी शक्तियां हैं जो देश के लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करना चाहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक ऐसी शक्ति है जो देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की कोशिश कर रही है। यह आपके सामने स्पष्ट है कि कौन किसकी तरफ है। यह साफ है कि कौन संविधान पर हमला कर रहा है।’
वायनाड सीट पर राहुल गांधी को भाकपा नेता ऐनी राजा और केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन चुनौती दे रहे हैं। केरल में 26 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा।