नयी दिल्ली। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों संजय सिंह, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एन डी गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस बार ‘आप’ ने सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। निर्वाचित होने के बाद एनडी गुप्ता और संजय सिंह का दूसरा कार्यकाल होगा।
स्वाति मालीवाल, एनडी गुप्ता और संजय सिंह ने सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।
यदि आवश्यक हुआ तो तीन रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है।
तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह ही 11 बजे संजय सिंह पुलिस काफिले के साथ सिविल लाइन पहुंचे थे। नामांकन कार्यालय के बाहर संजय सिंह पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे। जहां पहले से उनके समर्थक पहुंचे हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।शनिवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में जेल में बंद राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव में नामांकन फॉर्म दाखिल करने की अनुमति दी। इससे पहले शुक्रवार को राउज एवन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा के सदस्य के रूप में दोबारा नामांकन फार्म भरने की इजाजत दे दी थी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह की तरफ से दायर आवेदन स्वीकार कर लिया था।
आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। संजय सिंह को उत्पाद नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और सुचारु रूप से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे कुछ शराब निर्माताओं थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ। संजय सिंह के मामले में हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई 29 जनवरी को निर्धारित की है।