Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलशाहजहांपुर : ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 12 लोगों की मौके पर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

शाहजहांपुर : ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 12 लोगों की मौके पर ही मौत, सीएम योगी ने जताई संवेदना

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में आज सुबह भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जिले के मदनापुर थानांतर्गत दमगड़ा गाँव से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के विक्रम ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा आज सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गाँव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर […]

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में आज सुबह भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जिले के मदनापुर थानांतर्गत दमगड़ा गाँव से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के विक्रम ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा आज सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गाँव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।

जानकारी के अनुसार, ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक समेत सभी की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुँच गए। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक, दमगड़ा गाँव के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएँ और एक बच्चा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच-छह लोग सड़क पर गिर गए थे। इनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रक इनके ऊपर से गुजर गया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुटने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी गई थी जिसके बाद चालक भी गिरफ्तार हो गया है।

इनकी हुई मौत

  1. लालाराम पुत्र वेदराम
  2. पुत्तुलाल पुत्र वेदराम
  3. सियाराम पुत्र माखनलाल
  4. सुरेश पुत्र माखनलाल
  5. लंकुश पुत्र चंद्रपाल
  6. अनंतराम पुत्र नेत्रपाल (ऑटो चालक)
  7. वसंता पत्नी नेत्रपाल
  8. मनीराम पुत्र सीताराम
  9. पोथीराम पुत्र नोखेलाल
  10. आदेश पुत्र ऋषिपाल उम्र 17 वर्ष
  11. रूपा पत्नी लंकुश
  12. रंम्पा उर्फ रामकली पत्नी ऋषिपाल
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here