मिर्जापुर। कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जीडी बिनानी कालेज की छात्राओं ने कालेज से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कड़े कानून बनाए जाने और दोषियों को फांसी से कम सजा न दिए जाने की मांग की है।
कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग के सम्बन्ध में। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया था।
इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, मिर्जापुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज में 8-9 अगस्त 2024 के दरमियान अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर उनकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिशु डाक्टर थी।
छात्राओं ने कहा कि “देश कहने को आजाद है, लेकिन देश की बेटी कब आजाद होगी, कब उसे यह महसूस होगा कि वो खुद सुरक्षित है?”
मृतका के साथ दरिदंगी करने के पश्चात उसके शरीर में कई जख्म दिये गये जिस परिस्थित्ति में उनका शव मिला है वह बहुत ही दुख:दायी रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहां की महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिला डाक्टर के साथ इस प्रकार का जघन्य अपराध का होना राज्य की कानून व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हैं।
जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग किया कि ऐसे बलात्कारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई हो और इनको फांसी दी जाए, ताकि समाज में ऐसी घृणित सोच रखने वाले, ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचें। इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कालेज हिमांशु यादव, सूरज मौर्य, शिवानी प्रजापति, संध्या सिंह इत्यादि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।